ETV Bharat / sports

Rishabh Pant : करियर को लेकर ऋषभ पंत ने कही ये बड़ी बात

इंडिया टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत अब चुनौतियों के लिए तैयार हैं. यह बात पंत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कही है. इसके अलावा उन्होंने मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया है.

Rishabh Pant
इंडिया टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 8:38 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें पंत ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और आगे की चुनौतियों के लिए वे तैयार हैं. पंत ने इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई, फैंस, सरकारी अथॉरिटी को भी धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही पंत ने मैदान में अपनी जल्द वापसी के भी संकेत दिए हैं. ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं. इसके हमेशा सबका आभारी रहूंगा. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. इसके साथ ही रिकवरी का रास्ता भी खुल गया है. अब आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद.

  • I am humbled and grateful for all the support and good wishes. I am glad to let you know that my surgery was a success. The road to recovery has begun and I am ready for the challenges ahead.
    Thank you to the @BCCI , @JayShah & government authorities for their incredible support.

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • From the bottom of my heart, I also would like to thank all my fans, teammates, doctors and the physios for your kind words and encouragement. Looking forward to see you all on the field. #grateful #blessed

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस हादसे के बाद पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चला था. उसके बाद पंत को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था. कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही चंद दिनों पहले पंत की पहली सर्जरी हुई थी. इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट में खासतौर पर उन दो लोगों का जिक्र किया है, जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद उनकी जान बचाने में मदद की थी. इन दो लोगों ने दुर्घटना के बाद पंत को सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने मदद की थी. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है कि 'हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो हीरोज रजत कुमार और निशु कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मदद की और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सकूं. पंत दोनों लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वे हमेशा इसके लिए आभारी और ऋणी रहेंगे.

  • I may not have been able to thank everyone individually, but I must acknowledge these two heroes who helped me during my accident and ensured I got to the hospital safely. Rajat Kumar & Nishu Kumar, Thank you. I'll be forever grateful and indebted 🙏♥️ pic.twitter.com/iUcg2tazIS

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Rourkela Stadium : बिरसा मुंडा दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बना

नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें पंत ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और आगे की चुनौतियों के लिए वे तैयार हैं. पंत ने इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई, फैंस, सरकारी अथॉरिटी को भी धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही पंत ने मैदान में अपनी जल्द वापसी के भी संकेत दिए हैं. ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं. इसके हमेशा सबका आभारी रहूंगा. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. इसके साथ ही रिकवरी का रास्ता भी खुल गया है. अब आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद.

  • I am humbled and grateful for all the support and good wishes. I am glad to let you know that my surgery was a success. The road to recovery has begun and I am ready for the challenges ahead.
    Thank you to the @BCCI , @JayShah & government authorities for their incredible support.

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • From the bottom of my heart, I also would like to thank all my fans, teammates, doctors and the physios for your kind words and encouragement. Looking forward to see you all on the field. #grateful #blessed

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस हादसे के बाद पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चला था. उसके बाद पंत को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था. कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही चंद दिनों पहले पंत की पहली सर्जरी हुई थी. इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट में खासतौर पर उन दो लोगों का जिक्र किया है, जिन्होंने एक्सीडेंट के बाद उनकी जान बचाने में मदद की थी. इन दो लोगों ने दुर्घटना के बाद पंत को सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने मदद की थी. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है कि 'हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो हीरोज रजत कुमार और निशु कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मदद की और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सकूं. पंत दोनों लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वे हमेशा इसके लिए आभारी और ऋणी रहेंगे.

  • I may not have been able to thank everyone individually, but I must acknowledge these two heroes who helped me during my accident and ensured I got to the hospital safely. Rajat Kumar & Nishu Kumar, Thank you. I'll be forever grateful and indebted 🙏♥️ pic.twitter.com/iUcg2tazIS

    — Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Rourkela Stadium : बिरसा मुंडा दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बना

Last Updated : Jan 17, 2023, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.