तारोबा : जेसन होल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को चार रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. वेस्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19 रन देकर दो विकेट), ओबेद मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (33 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया.
-
Two debutants for #TeamIndia today.
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Tilak Varma and Mukesh Kumar are all set to make their T20I debuts for India 👏👏
Go well, boys.#WIvIND pic.twitter.com/o5nMrKycvB
">Two debutants for #TeamIndia today.
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
Tilak Varma and Mukesh Kumar are all set to make their T20I debuts for India 👏👏
Go well, boys.#WIvIND pic.twitter.com/o5nMrKycvBTwo debutants for #TeamIndia today.
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
Tilak Varma and Mukesh Kumar are all set to make their T20I debuts for India 👏👏
Go well, boys.#WIvIND pic.twitter.com/o5nMrKycvB
IND vs WI t20: भारत की ओर से पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (21) और कप्तान हार्दिक पंड्या (19) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे. वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पावेल (32 गेंद में 48 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंद में 41 रन, दो चौके, दो छक्के) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 149 रन बनाए थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38 रन भी जोड़े. पावेल ने शिमरोन हेटमायर (10) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 24 जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और पंड्या ने क्रमश: 20 और 27 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया.
भारत की खराब शुरुआत: लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही. टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (03) और इशान किशन (06) के विकेट गंवा दिए. गिल को हुसैन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनसन चार्ल्स ने स्टंप किया जबकि इशान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकॉय की गेंद पर मिड ऑन पर पावेल को कैच थमाया. सुर्यकुमार ने हुसैन पर चौके से खाता खोला और फिर अगले ओवर में अल्जारी जोसेफ पर चौका और छक्का जड़ा.
वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने रनों की शुरुआत अल्जारी जोसेफ पर लगातार दो छक्कों के साथ की. भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 45 रन बनाए. वर्मा ने शेपर्ड की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा लेकिन हेटमायर ने होल्डर की गेंद पर सूर्यकुमार (21) का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बनाए. वर्मा ने अगले ओवर में शेपर्ड पर एक और चौका लगाया लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर हेटमायर के हाथों लपके गए. उन्होंने 22 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और दो चौके मारे.
-
West Indies defend 37 in the last 5 overs to go 1-0 in the 5-match T20I series.#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/dPg3aN9dwN
— FanCode (@FanCode) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Indies defend 37 in the last 5 overs to go 1-0 in the 5-match T20I series.#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/dPg3aN9dwN
— FanCode (@FanCode) August 3, 2023West Indies defend 37 in the last 5 overs to go 1-0 in the 5-match T20I series.#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/dPg3aN9dwN
— FanCode (@FanCode) August 3, 2023
भारत के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी लेकिन टीम ने अगले ओवर में कप्तान पंड्या (19) और संजू सैमसन (12) के विकेट गंवा दिए. होल्डर ने पंड्या को बोल्ड किया जबकि सैमसन रन आउट हुए. यह ओवर मेडन रहा. जोसेफ के अगले ओवर में भी पांच ही रन बने. भारत को अंतिम तीन ओवर में 32 रन की दरकार थी. अक्षर पटेल (13) ने होल्डर पर छक्के से 18वें ओवर में 11 रन जुटाए लेकिन मैकॉय ने अगले ओवर में उन्हें हेटमायर के हाथों कैच करा दिया. अर्शदीप ने मैकॉय पर लगातार दो चौकों के साथ भारत की उम्मीद जगाई.
खेल की खबरें पढ़ें : |
तिलक-मुकेश का पदार्पण: भारत ने बल्लेबाज तिलक और मुकेश को पदार्पण का मौका दिया. मौजूदा दौरे पर मुकेश ने खेल के तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया है. IND vs WI T20i में पदार्पण कर रहे बल्लेबाज तिलक वर्मा ने उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से भारत की ओर से सर्वाधिक 39 रन बनाए. तिलक वर्मा ने पारी में कुल 2 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं मुकेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. मुकेश ने INDIA vs West indies T20i मैच में तीन ओवर की गेंदबाजी में 8 की इकॉनमी से 24 रन खर्च कर दिए.
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)