गीलोंग: आज से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच शुरू हो गया. नीदरलैंड ने यूएई को तीन विकेट से हरा दिया है. टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में नीदरलैंड ने सात विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 23 रन मैक्स ने बनाए. उनके अलावा कोलिन ने 17 और कप्तान एडवर्ड्स ने 16 रन की नाबाद पारी खेली.
यूएई के लिए जुनैद सिद्दिकी ने तीन विकेट लिए. उनके अलावा चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला. अब नीदरलैंड की टीम सुपर 12 में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है. इसके लिए नीदरलैंड को बाकी बचे दो मैचों में किसी एक में जीत हासिल करनी होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
यूएईः मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, जवार फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान.
नीदरलैंडः मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.