अबु धाबी: टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल का आयोजन अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किया गया है जिसमें फाइनल में जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं.
इस दौरान मैच से पहले हुए टॉस में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. यह अच्छी पिच है लेकिन बाद में थोड़ी ओस होगी. हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं जो पहले से थी.
तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, उम्मीद है कि ये टॉस खेल का फैसला नहीं करेगा. रॉय पर मोर्गन ने कहा, टूर्नामेंट के बाद के चरणों के इतने करीब आने के बाद ये मौका सैम को प्रस्तुत हुआ है. उम्मीद के मुताबिक बेयरस्टो ओपन करेंगे. न्यूजीलैंड एक बेहद मजबूत पक्ष है, फाइनल और सेमीफाइनल में वो अब नए नहीं हैं, वो हमसे ज्यादा इस मामले में अनुभवी हैं.
टीमें:
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), डेवोन कॉनवे (w), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
इंग्लैंड: जोस बटलर (w), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मॉर्गन (c), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड