दुबई: टी-20 विश्व कप के दूसरे दिन चौथे मुकाबले में आज विश्व क्रिकेट की सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे को चुनौती देंगे. इस दौरना कोहली एंड कंपनी ने बल्लेबाजी करते हुए मैच की शुरुआत की जिसमें रोहित और केएल राहुल की जोड़ी ने मैच की शुरुआत की.
पाकिस्तान खेमे से शाहीन अफ्रीदी ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को चित किया.
रोहित बिना एक भी रन बनाए डक पर आउट हुए तो वहीं शाहीन ने अपने दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर राहुल (3) का शिकार किया.
इसके बाद कप्तान कोहली ने एक योद्धा की तरह भारतीय पारी को संभाला और सुर्यकुमार यादव के साथ कुछ स्ट्रोक लगा.
यादव पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे जिसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 11 रन बनाए. सुर्यकुमार यादव का पतन हसन अली के हाथों हुआ.
इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत.
पंत ने अपनी शोहरत के अनुसार हसन अली के ओवर में एक के बाद एक 2 बड़े-बड़े छक्के लगाए. वहीं कुल 30 गेंदों में 39 रन लगाकर शादाब का शिकार हुए.
फिलहाल कप्तान कोहली के साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में पाकिस्तान ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर हम काफी खुश हैं. हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन टॉस आपके वश में नहीं है. हमारी टीम काफी संतुलित हैं और आपको इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम बहुत अधिक भावुक न हों. पिच बहुत अलग दिखती है. हम उम्मीद करते हैं कि पिच हर समय अच्छी रहेगी और अच्छा स्कोर बनाएगी. चार खिलाड़ी इस खेल का हिस्सा नहीं हैं: राहुल चाहर, ईशान किशन, अश्विन और ठाकुर
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हम जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. ओस भी एक कारण है. हमारे अच्छे अभ्यास सत्र रहे हैं और हम अपनी तैयारियों को लेकर आश्वस्त हैं. पाकिस्तान के गेंदबाज दूसरी टीमों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी आश्वस्त हूं. हैदर अली टीम का हिस्सा नहीं हैं.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी