एडिलेड: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) भारत बांग्लादेश को हराकर ग्रुप एक में छह प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गया है. पांच प्वाइंट के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. भारत ने सुपर 12 में चार मैच खेले हैं जिसमें से तीन जीते और एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से हारा था. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप एक में पांच प्वाइंट के साथ टॉप पर है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड पांच प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.
-
India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022
वहीं ग्रुप दो में बांग्लादेश ग्रुप दो में चार प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. बांग्लादेश ने चार में से दो मैच जीते और दो में उसे हार मिली हैं. जिम्बाब्वे तीन प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. जिम्बाब्वे ने चार में से एक मैच जीता है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. पाकिस्तान दो प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान को तीन मैच में से एक में जीत और दो में हार का मिली है.
इसे भी पढ़ें- भारत बनाम बांग्लादेश : ये रहे मैच के टर्निंग प्वाइंट्स, मैच में वापस आयी टीम इंडिया
प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे नीदरलैंड्स है जिसने चार में से एक मैच जीता है और तीन में उसे हार मिली है. ग्रुप एक में ऑस्ट्रलिया पांच प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रलिया ने चार मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत और एक में हार मिली है जबिक एक मैच बेनतीजा रहा है. श्रीलंका चार प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. उसने चार मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में हार और दो में जीत मिली है. आयरलैंड तीन प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर है. उसे चार में से एक मैच में जीत दो में हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा है. आखिरी स्थान पर अफगानिस्तान की टीम है जिसके दो प्वाइंट हैं. उसने चार मैच खेले हैं जिसमें वो दो मैच हारी है और दो बेनतीजा रहे हैं.