शारजांह: यूएई के शारजांह में आज टी-20 विश्व कप के दूसरे दिन तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसकी शुरुआत में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इस मैच की पहली पारी का अंत हुआ है. इस पारी में बांग्लादेश की टीम ने 4 विकट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं साथ ही श्रीलंका के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है.
बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नईम ने 62 और मुशफिकुर रहीम ने 57 रन बनाए वहीं श्रीलंका की ओर से कुमारा, फर्नेनडो और करुनारतने ने 1-1 विकेट लिए.