दुबई: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने फिटनेस हासिल कर ली है और वह भारत के खिलाफ यहां रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के दौरान बायें पैर के अंगूठे में चोट लगी थी.
न्यूजीलैंड की मीडिया ने राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, "उसने (गुप्टिल) कल ट्रेनिंग की और वह आज रात दोबारा ट्रेनिंग कर रहा है इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह उपलब्ध और चयन के लिए फिट है."
ये भी पढ़ें- Video: जोस बटलर के गगनचुंबी छक्के वाली गेंद को चांद समझ बैठे शेन वार्न, जमकर हुए TROLL
स्टीड ने साथ ही कहा कि एडम मिल्ने भी भारत के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं. मिल्ने को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने पर उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की स्वीकृति मिली है.
भारत और न्यूजीलैंड दोनों को टी20 विश्व कप में पहली जीत का इंतजार है. दोनों को अपने शरुआती मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.