अबू धाबी [यूएई]: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि भारत में चल रही कोविड-19 स्थिति के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा.
बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, जो अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 तक होगा.
-
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— ICC (@ICC) June 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👉 https://t.co/FzfXTKb94M pic.twitter.com/8xEzsmhWWN
">🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— ICC (@ICC) June 29, 2021
Details 👉 https://t.co/FzfXTKb94M pic.twitter.com/8xEzsmhWWN🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— ICC (@ICC) June 29, 2021
Details 👉 https://t.co/FzfXTKb94M pic.twitter.com/8xEzsmhWWN
आगामी संस्करण 2016 के बाद से खेला जाने वाला पहला पुरुष टी20 विश्व कप होगा जब वेस्टइंडीज ने भारत में फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. प्रारंभिक चरण में प्रतिस्पर्धा करने वाली आठ टीमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी हैं, वहीं प्ले-ऑफ चरण के बाद 14 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.
आईसीसी के कार्यकारी सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, "हमारी प्राथमिकता आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 को पूरी तरह से और वर्तमान विंडो में सुरक्षित रूप से आयोजित करने की है. जबकि हम भारत में इस कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करने से निराश हैं."