हैदराबाद: आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए बिग बैश लीग के दसवें सीजन का आगाज अगले महीने से होने जा रहा है. बीबीएल का पहला मुकाबला 10, दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा.
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, T-20 क्रिकेट के रोमांच को और ज्यादा बढ़ाने और रोचक बनाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी सत्र में तीन बदलाव किए हैं.
पावरप्ले में होगा बदलाव
अभी तक T-20 फॉर्मेट में पहले छह ओवरों के दौरान पावरप्ले देखने को मिलता था, लेकिन अब इसे घटाकर चार ओवर कर दिया गया है. बचे हुए दो ओवर को बैटिंग टीम 11वें ओवर के बाद कभी भी इस्तेमाल कर सकती है.
BBL: सिडनी सिक्सर्स से जुड़े कार्लोस ब्राथवेट, पहले भी रह चुके हैं इस टीम का हिस्सा
X- फैक्टर खिलाड़ी
दूसरे नियम के तहत पहली पारी में 10 ओवर को खेल समाप्त होने के बाद टीमें अपने X- फैक्टर खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकती है. टीम शीट में इस खिलाड़ी को नाम 12वें और 13वें प्लेयर के तौर पर दर्ज होगा, जोकि किसी ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेस करेगा, जिसने बल्लेबाजी नहीं की हो या फिर एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी ना की हो.
बैश बूट
इसमें दोनों टीमों के लिए चार पॉइंट होंगे. इसमें तीन पॉइंट जीतने वाली टीम को मिलेंगे, जबकि 1 पॉइंट बैश बुस्ट होगा, जोकि रन चेज करने वाली टीम को तब मिलेंगे जब वो विपक्षी टीम के बनाए स्कोर से ऊपर का स्कोर बना लेंगी और अगर वो विरोधी टीम के बनाए स्कोर से पीछे रहती है तो फिर वो पॉइंट फील्डिंग साइड को दे दिए जाएंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डोबसन ने सोमवार को बयान में कहा, ''नए बदलावों से रन बनाने को प्राथमिकता मिलेगी, क्रिकेट रोमांचक होगा, नई रणनीति लागू होंगी और सुनिश्चित होगा कि पूरे मैच के दौरान प्रतिस्पर्धा बनी रहे.''