सेंट लुसिया: सेंट लुसिया जोउक्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के इस सीजन के लिए कोर टीम को रिटेन किया है, लेकिन कप्तान डेरेन सैमी इसका हिस्सा नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी ने सैमी को नई भूमिका सौंपी है. दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान सैमी को सेंट लुसिया ने टी20 क्रिकेट सलाहकार और ब्रैंड एंबेस्डर बनाया है.
सीपीएल का आयोजन 28 अगस्त से होना है और सेंट लुसिया ने इस सीजन के लिए आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, रखीम कॉर्नवाल और रोस्टन चेज को रिटेन किया है.
बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने CPL 2021 के लिए होल्डर सहित आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया
इसके अलावा उसने ओबेद मैकॉय, मार्क देयाल और जावेले ग्लेन को भी रिटेन किया है. हालांकि सेंट लुसिया को टीम पूरी करने के लिए 10 खिलाड़ियों की और जरूरत है और इसकी घोषणा आने वाले सप्ताह में की जाएगी.