नई दिल्ली: पिछले साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप कोविड महामारी की वजह से कैंसल कर दिया गया था. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन इस साल भारत में किया जाना था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे ओमान और यूएई में कराने का फैसला किया गया. भारत में कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने आईसीसी से पहले ही बता दिया था कि, वो इसे यूएई में कराने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को होस्ट करेगा, जिसके मुकाबले दुबई, अबूधाबी, शारजाह और ओमान में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: भारत में संन्यास के बाद ही कमेंटेटर बनने की धारणा को तोड़ना चाहता हूं: कार्तिक
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, अगर इस साल भी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को कैंसल किया जाता है तो ये क्रिकेट के लिए बड़ा बड़ा नुकसान होगा.
हालांकि, इस बार इस टूर्नामेंट के कैंसल होने की संभावना कम है, लेकिन कोविड- 19 महामारी के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि, इससे आईसीसी और बीसीसीआई की योजना पर कहीं पानी न फिर जाए.
यह भी पढ़ें: खेल महासंघों और सभी राज्यों को साथ लेकर खेलों में भारत को आगे बढ़ाएंगे: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर
सौरव गांगुली ने अपने 49वें जन्मदिन के मौके पर बात करते हुए कहा कि, इस कोविड-19 स्थिति के साथ कुछ नहीं किया जा सकता है. क्रिकेट स्पष्ट रूप से शुरू हो गया है.
भारत की टीम इंग्लैंड में है, फिर हमारे पास आईपीएल होगा और फिर टी- 20 विश्व कप होगा. क्रिकेट नहीं रुकेगा और ये जारी रहेगा. ये असाधारण परिस्थितियां हैं.
पिछले साल टी-20 विश्व कप रद हो गया था. इस साल अगर यह फिर से कोविड के कारण रद हो जाता है, तो यह खेल के लिए एक बड़ी क्षति होगी. इसलिए इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.