ETV Bharat / sports

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज अनवर अली Covid-19 पॉजिटिव - पीएसएल

एक रिपोर्ट के अनुसार, अनवर कराची में होटल के कमरे में आईसोलेशन में हैं. होटल में चेकइन करने से पहले अनवर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन सोमवार को उनका दूसरा कोरोना टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया. दो बार निगेटिव आने के बाद हालांकि उन्हें होटल से रिलीज कर दिया जाएगा.

Anwar Ali
Anwar Ali
author img

By

Published : May 26, 2021, 8:14 AM IST

कराची: क्वेटा ग्लैडिएटर्स के तेज गेंदबाज अनवर अली कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सीजन में खेलने के लिए अबु धाबी नहीं जा पाएंगे. कोरोना के सात मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल 2021 के सीजन को स्थगित कर दिया था. पीएसएल के छठे सीजन के बाकी बचे हुए मैच एक जून से 20 जून तक यूएई में खेले जाएंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, अनवर कराची में होटल के कमरे में आईसोलेशन में हैं. होटल में चेकइन करने से पहले अनवर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन सोमवार को उनका दूसरा कोरोना टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया. दो बार निगेटिव आने के बाद हालांकि उन्हें होटल से रिलीज कर दिया जाएगा.

PSL के बाकी बचे मैचों में कलंदर्स के लिए खेलेंगे राशिद खान

सभी छह फ्रेंचाइजियों के सदस्य बुधवार को दो चार्टर्ड उड़ानों से पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे के लिए रवाना होंगे. अबु धाबी में बायो-बबल में प्रवेश से पहले सभी खिलाड़ियों को अपने होटल के कमरों में सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा.

पीसीबी ने अबु धाबी में तीन अलग-अलग बायो-बबल बनाए हैं, जिनमें से पहला खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों, होटल कर्मचारियों और पीसीबी अधिकारियों के लिए, दूसरा टीवी प्रोडक्शन क्रू और प्रमुख इवेंट मैनेजमेंट कर्मचारियों के लिए और तीसरा ग्राउंडस्टाफ के लिए है.

कराची: क्वेटा ग्लैडिएटर्स के तेज गेंदबाज अनवर अली कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सीजन में खेलने के लिए अबु धाबी नहीं जा पाएंगे. कोरोना के सात मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल 2021 के सीजन को स्थगित कर दिया था. पीएसएल के छठे सीजन के बाकी बचे हुए मैच एक जून से 20 जून तक यूएई में खेले जाएंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, अनवर कराची में होटल के कमरे में आईसोलेशन में हैं. होटल में चेकइन करने से पहले अनवर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन सोमवार को उनका दूसरा कोरोना टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया. दो बार निगेटिव आने के बाद हालांकि उन्हें होटल से रिलीज कर दिया जाएगा.

PSL के बाकी बचे मैचों में कलंदर्स के लिए खेलेंगे राशिद खान

सभी छह फ्रेंचाइजियों के सदस्य बुधवार को दो चार्टर्ड उड़ानों से पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे के लिए रवाना होंगे. अबु धाबी में बायो-बबल में प्रवेश से पहले सभी खिलाड़ियों को अपने होटल के कमरों में सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा.

पीसीबी ने अबु धाबी में तीन अलग-अलग बायो-बबल बनाए हैं, जिनमें से पहला खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों, होटल कर्मचारियों और पीसीबी अधिकारियों के लिए, दूसरा टीवी प्रोडक्शन क्रू और प्रमुख इवेंट मैनेजमेंट कर्मचारियों के लिए और तीसरा ग्राउंडस्टाफ के लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.