ग्रेनाडा: दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर का कहना है कि यूएई में आईपीएल के खत्म होने के बाद पिच खराब हो जाएगी, जिस कारण टी- 20 विश्वकप में कम स्कोर बनेंगे. आईपीएल के शेष मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होंगे, जिसका फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. जबकि टी- 20 विश्वकप 17 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा.
बाउचर ने क्रिकइंफो से कहा, 'वे यूएई में आईपीएल खेलेंगे. वहां बहुत सारे ग्राउंड नहीं है और विकेट खराब हो जाएंगे, जिस कारण यहां कम स्कोर बनेंगे.'
उन्होंने कहा, 'यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा, विशेष रुप से अंत में, जैसा हमने वेस्टइंडीज में देखा है. हमें आईपीएल देखकर अंदाजा लगेगा कि क्या स्कोर होने वाला है. इसके बाद हम आकलन कर सकेंगे कि विश्वकप में विकेट कैसा रहने वाला है. मुझे संदेह है कि स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे.'
यह भी पढ़ें: IPL में 2 नई टीमें लाने को तैयार BCCI, इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें
बाउचर ने कहा, 'हम यूएई में उसी वातावरण में खेलेंगे जैसा वेस्टइंडीज में है. आईपीएल के बाद पिच सूख जाएगी. यह वैसा नहीं रहेगा, जैसा हमें दक्षिण अफ्रीका में मिलता है. जहां आप 180 से 200 रन तक बना सकते हैं.'
दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में पांच मैचों की टी- 20 सीरीज में विंडीज को 3-2 से हराया था.