हैदराबाद: पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को टूर्नामेंट का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया था, जिसे लाहौर की टीम ने 25 रन से जीतकर अपने नाम किया. एलिमिनेटर में मिली जीत के साथ ही लाहौर कलंदर्स ने पीएसएल का फाइनल में जगह बना ली है.
-
A top all-round performance by @David_Wiese takes the #Qalandars through to #HBLPSLV Final! He claimed the Man of the Match award for his bowling figures of 3️⃣ for 2️⃣7️⃣ runs and smashing 4️⃣8️⃣ off 2️⃣1️⃣ balls!#DamaDamMast #MainHoonQalandar #DilSe #HBLPSL #MSvLQ pic.twitter.com/2NJWDwqyp4
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A top all-round performance by @David_Wiese takes the #Qalandars through to #HBLPSLV Final! He claimed the Man of the Match award for his bowling figures of 3️⃣ for 2️⃣7️⃣ runs and smashing 4️⃣8️⃣ off 2️⃣1️⃣ balls!#DamaDamMast #MainHoonQalandar #DilSe #HBLPSL #MSvLQ pic.twitter.com/2NJWDwqyp4
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) November 15, 2020A top all-round performance by @David_Wiese takes the #Qalandars through to #HBLPSLV Final! He claimed the Man of the Match award for his bowling figures of 3️⃣ for 2️⃣7️⃣ runs and smashing 4️⃣8️⃣ off 2️⃣1️⃣ balls!#DamaDamMast #MainHoonQalandar #DilSe #HBLPSL #MSvLQ pic.twitter.com/2NJWDwqyp4
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) November 15, 2020
लाहौर कलंदर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में छह विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया था. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने (46), जबकि डेविड विसे ने नबंर सात पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 गेंदों पर नाबाद (48) रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी जमाए. मुल्तान की ओर से शाहिद अफरीदी के खाते में दो सफलताएं आई.
IPL ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए रणजी ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है BCCI
फाइनल का टिकेट हासिल करने के लिए मुल्तान सुल्तांस को 183 रन बनाने थे, लेकिन टीम 19.1 ओवर के खेल में 157 पर ही ढेर हो गई और लाहौर कलंदर्स ने ये मैच 25 रन से जीतकर अपने नाम किया.
मुल्तान के लिए उनके ओपनर एडम लिथ (50) को छोड़ कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका. अफरीदी भी पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. लाहौर की जीत में हैरिस रऊफ और डेविड विसे ने तीन जबकि दिलबर हुसैन और शाहीन अफरीदी के खाते में दो-दो विकेट आई.
पीएसएल का फाइनल मुकाहला 17, नवंबर को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.