ETV Bharat / sports

कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को हराकर जीता PSL का खिताब - बाबर आजम

पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराया.

Karachi Kings
Karachi Kings
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 12:12 PM IST

देखिए वीडियो

हैदराबाद: मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 5वें सत्र का फाइनल मुबाकला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जिसे इमाद वसीम की अगुवाई वाली कराची किंग्स ने पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

मैच की शुरूआत लाहौर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में सात विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. तमीम इकबाल (35) और फखर जमान ने (27) रन बनाए. कराची की ओर से वकास मकसूद, समित पटेल और दिलबर हुसैन दो-दो विकेट लेने में सफल हुए.

पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने कहा, ईशान किशन बन सकते हैं धोनी का विकल्प

पीएसएल 2020 जीतने के लिए इमाद एंड कंपनी के सामने 135 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. टीम की जीत में पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. वहीं लाहौर कलंदर्स के लिए हैरिस रऊफ दो विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.

बताते चलें कि, ये पहला मौका रहा जब कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया हो. मैच में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. इतना ही नहीं बाबर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुने गए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड मिला.

देखिए वीडियो

हैदराबाद: मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 5वें सत्र का फाइनल मुबाकला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जिसे इमाद वसीम की अगुवाई वाली कराची किंग्स ने पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

मैच की शुरूआत लाहौर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में सात विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. तमीम इकबाल (35) और फखर जमान ने (27) रन बनाए. कराची की ओर से वकास मकसूद, समित पटेल और दिलबर हुसैन दो-दो विकेट लेने में सफल हुए.

पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने कहा, ईशान किशन बन सकते हैं धोनी का विकल्प

पीएसएल 2020 जीतने के लिए इमाद एंड कंपनी के सामने 135 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. टीम की जीत में पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. वहीं लाहौर कलंदर्स के लिए हैरिस रऊफ दो विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे.

बताते चलें कि, ये पहला मौका रहा जब कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया हो. मैच में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. इतना ही नहीं बाबर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुने गए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड मिला.

Last Updated : Nov 18, 2020, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.