ETV Bharat / sports

PSL 2020: सुपर ओवर में मिली जीत के साथ फाइनल में पहुंची कराची किंग्स - मुल्तान सुल्तांस

कराची किंग्स ने सुपर ओवर में मुल्तान सुल्तांस को हराकर पीएसएल 2020 के फाइनल में बनाई जगह.

PSL 2020
PSL 2020
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 9:08 AM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो चुके हैं. शनिवार को टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसे कराची किंग्स ने एक बेहद ही रोमांचक अंदाज के साथ सुपर ओवर में जीतकर अपने नाम किया.

मुल्तान सुल्तांस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर बनाया था. टीम के लिए रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा (40) रन बनाए, जबकि सोहेल तनवीर के बल्ले से (25) रनों का योगदान देखने को मिला. कराची के लिए अरशद इकबाल के खाते में दो विकेट आई.

कराची किंग्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए 142 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम को भी जीत का फेवरेट माना जा रहा था. अंतिम ओवर की छह गेंदों पर टीम को जीतने के लिए सात रन बनाने थे लेकिन टीम 141/8 का स्कोर ही बना सकी है और मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. टीम के लिए बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए (65) रन बनाए.

अजित अगरकर ने चुनी IPL-13 की बेस्ट इलेवन, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह

कराची किंग्स ने सुपर ओवर में पहले खेलते हुए दो विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए और मुल्तान सुल्तांस 14 रनों के लक्ष्य के जवाब में आठ ही रन बना सकी और मुकाबला हार गई. कराची की जीत में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने एक अहम किरदार निभाया. उन्होंने सुपर ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया था.

मैच में मिली जीत के साथ ही इमाद वसीम की अगुवाई वाली कराची किंग्स ने पीएसएल के फाइनल में भी जगह बना ली है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17, नवंबर को कराची के मैदान पर ही खेला जाएगा.

हैदराबाद: पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो चुके हैं. शनिवार को टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसे कराची किंग्स ने एक बेहद ही रोमांचक अंदाज के साथ सुपर ओवर में जीतकर अपने नाम किया.

मुल्तान सुल्तांस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर बनाया था. टीम के लिए रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा (40) रन बनाए, जबकि सोहेल तनवीर के बल्ले से (25) रनों का योगदान देखने को मिला. कराची के लिए अरशद इकबाल के खाते में दो विकेट आई.

कराची किंग्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए 142 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम को भी जीत का फेवरेट माना जा रहा था. अंतिम ओवर की छह गेंदों पर टीम को जीतने के लिए सात रन बनाने थे लेकिन टीम 141/8 का स्कोर ही बना सकी है और मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. टीम के लिए बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए (65) रन बनाए.

अजित अगरकर ने चुनी IPL-13 की बेस्ट इलेवन, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह

कराची किंग्स ने सुपर ओवर में पहले खेलते हुए दो विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए और मुल्तान सुल्तांस 14 रनों के लक्ष्य के जवाब में आठ ही रन बना सकी और मुकाबला हार गई. कराची की जीत में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने एक अहम किरदार निभाया. उन्होंने सुपर ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया था.

मैच में मिली जीत के साथ ही इमाद वसीम की अगुवाई वाली कराची किंग्स ने पीएसएल के फाइनल में भी जगह बना ली है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17, नवंबर को कराची के मैदान पर ही खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.