ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के तुरंत बाद एलेक्स कैरी ने मचाया धमाल, BBL में जड़ा शतक - BBL

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के एक दिन बाद ही एलेक्स कैरी ने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक जमाया. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 62 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली.

Alex Carey
Alex Carey
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 4:21 PM IST

हैदराबाद: बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

बात अगर पिछले साल आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की करें, तो उन्होंने भी अपने आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया. इन आठ खिलाड़ियों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के उभरते विकेटकीपर एलेक्स कैरी का भी रहा.

कैरी को आईपीएल-13 के ऑक्शन में दिल्ली ने 2.40 करोड़ में खरिदा था, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उनको सिर्फ तीन ही मैच खेलने का मौका मिला. तीन मुकाबलो में उन्होंने 110.34 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 32 रन ही बनाए थे.

टीम से रिलीज किए जाने के एक दिन बाद ही एलेक्स कैरी ने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक जमाया. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 62 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में कैरी ने 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए.

तीसरे डिवीजन के क्लब से हारा रियाल मैड्रिड, कोपा डेल रे से हुए बाहर

29 वर्षीय एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के भविष्य के रूप में देखा जाता है. अभी तक उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 42 वनडे मैचों में 91.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 1091 और 30 टी20I में 116.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाए हैं.

खैर अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल-14 के ऑक्शन में कौन सी टीम उनपर दांव लगाती है.

हैदराबाद: बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

बात अगर पिछले साल आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की करें, तो उन्होंने भी अपने आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया. इन आठ खिलाड़ियों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के उभरते विकेटकीपर एलेक्स कैरी का भी रहा.

कैरी को आईपीएल-13 के ऑक्शन में दिल्ली ने 2.40 करोड़ में खरिदा था, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उनको सिर्फ तीन ही मैच खेलने का मौका मिला. तीन मुकाबलो में उन्होंने 110.34 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 32 रन ही बनाए थे.

टीम से रिलीज किए जाने के एक दिन बाद ही एलेक्स कैरी ने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक जमाया. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 62 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में कैरी ने 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए.

तीसरे डिवीजन के क्लब से हारा रियाल मैड्रिड, कोपा डेल रे से हुए बाहर

29 वर्षीय एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के भविष्य के रूप में देखा जाता है. अभी तक उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 42 वनडे मैचों में 91.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 1091 और 30 टी20I में 116.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाए हैं.

खैर अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल-14 के ऑक्शन में कौन सी टीम उनपर दांव लगाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.