नई दिल्ली: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों चोट से उभर रहे हैं. सूर्या रिकवरी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो साइकिलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सूर्या का एक फोटो भी पोस्ट किया गया है जिस पर लिखा है ये फिल्टर का जादू है. एक्स पर शेयर की गई तस्वीर और वीडियो में सूया ब्लैक कलर की टी शर्ट में नजर आ रहे है.
-
🏋🏻♂️#SuryaKumarYadav pic.twitter.com/O3ALNK0krK
— ✰ (@imsheenusingh63) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🏋🏻♂️#SuryaKumarYadav pic.twitter.com/O3ALNK0krK
— ✰ (@imsheenusingh63) January 6, 2024🏋🏻♂️#SuryaKumarYadav pic.twitter.com/O3ALNK0krK
— ✰ (@imsheenusingh63) January 6, 2024
बता दें कि सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे. फील्डिंग करते समय उनके पैर में चोट आई थी और वो मैदान छोड़कर चले गए थे. इस मैच में सूर्या ने शतक लगाया था. उन्हें चोट के बाद 6 से 7 सफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा गया है. अब वो अपनी चोट से उभर रहे हैं और खुद पर मेहनत कर रहे है. उनके फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर आते हैं.
टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेने वाली है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भी टीम से बाहर रह सकते है. क्योंकि वो अभी चोट से उभर नहीं पाए हैं. ऐसे में टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान एक बार फिर रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.
वो टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर रोहित इस सीरीज में कप्तानी नहीं करते तो सूर्या के नाम होने पर युवा शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है. सूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं.