चेन्नईः भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने खास रिकॉर्ड बना दिया है. सूर्यकुमार यादव तीनों मैचों में 'गोल्डन डक' का शिकार बने. यानी पहली ही गेंद पर आउट. चेन्नई में खेले गए मैच में ऐश्टन एगार के 36 ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव की गिल्लियां उड़ गई. इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में मिचेल स्टार्क की ही गेंद पर सूर्यकुमार LBW आउट हुए थे. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने 'गोल्डन डक' की हैट्रिक लगा दी है.
पहले दो मैचों में लगातार मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को छठे क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा. जबकि इससे पहले के दोनों मैचों में सूर्या चौथे क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन उसके बावजूद सूर्यकुमार खूद को साबित करने में सफल नहीं हो पाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया से पहले खेले गए वनडे मैच में भी सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. इस सीरीज से पहले खेले उनके 8 मैचों के स्कोर की बात की जाए तो उनका नाबाद 34 रन सर्वाधिक है.
इस सीरीज से पहले खेले मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इंदौर में 9 गेंद पर 14 और हैदराबाद में 26 गेंद पर 31 रन बनाए थे. वहीं, 15 जनवरी 2023 को उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला, जिसमें उन्होंने 4 गेंद पर 4 रन बनाए. वहीं, नवंबर 2022 में भारत ने न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. जिसमें सूर्यकुमार यादव भी टीम के हिस्सा थे. लेकिन यहां भी सूर्या कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. तीनों मैचों में उनका स्कोर 10 में 6, 25 में 34 नाबाद और 3 गेंद में 4 रन का स्कोर था. वहीं, इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई 2022 को 6 गेंद में मात्र 8 रन बनाए थे. इस तरह उनके आखिर 10 मैचों का कुल हिसाब देखा जाए तो 101 रन है. जिसमें नाबाद 34 सर्वाधिक है.
ये भी पढ़ेंः India vs Australia 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा