ETV Bharat / sports

Suryakumar Yadav Ranking : पांच महीने से शिखर पर सूर्या, टॉप 10 में नहीं कोई दूसरा भारतीय

Suryakumar Yadav Ranking : सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. यादव के 906 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं.

Suryakumar yadav on top in ICC t20 batting Ranking
Suryakumar yadav
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:11 AM IST

नई दिल्ली : आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं. रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे तीसरे नंबर पर हैं. सूर्या अभी तक 48टी20 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उनके नाम 1675 रन हैं. सूर्या ने टी20 में तीन शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 में यादव का हाईएस्ट स्कोर 117 रन हैं. वो टी20 में 150 चौके और 96 छक्के भी लगा चुके हैं.

ICC T20 Ranking
आईसीसी की ताजा रैंकिंग

सूर्यकुमार का टी20 में डेब्यू
सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 मार्च 2021 को डेब्यू किया था. वो पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले थे. इस मैच में सूर्या को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. टी20 में एक साल से अधिक का समय हो गया है. सूर्या ने टी20 में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. उनकी धमाकेदार पारियों के चलते भारत ने कई मैचों में जीत हासिल की है. सूर्या ने आखिरी टी20 एक फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में यादव कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 24 रन बनाए थे.

नॉटिंघम में बनाया था पहला शतक
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहला टी20 शतक लगाया था. उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में सूर्या ने 55 गेंदों का सामना किया था. इनिंग में 14 चौके और छह छक्के जड़े थे. इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 212.72 का था. ये मैच भारत 27 रनों से हार गया था. सूर्या टी20 में 10 बार नाबाद रहे हैं. वर्तमान में सूर्या का स्ट्राइक रेट 175.76 है.

सूर्या ने पहली पारी में जड़ा था अर्धशतक
सूर्या को अपने पदार्पण मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. 18 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला. टी20 की पहली पारी में सूर्या ने धुआंधार बल्लेबाजी की. इस मैच में उन्होंने वनडे करियर की पहली फिफ्टी लगाई. सूर्या ने 31 गेंदों पर 57 रन ठोके. उन्होंने पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए.

इसे भी पढ़ें- IND Vs AUS : तीन मैचों में लगातार जीरो बनाने वाले सूर्यकुमार पर टीम प्रबंधन ने ले लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली : आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं. रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे तीसरे नंबर पर हैं. सूर्या अभी तक 48टी20 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उनके नाम 1675 रन हैं. सूर्या ने टी20 में तीन शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 में यादव का हाईएस्ट स्कोर 117 रन हैं. वो टी20 में 150 चौके और 96 छक्के भी लगा चुके हैं.

ICC T20 Ranking
आईसीसी की ताजा रैंकिंग

सूर्यकुमार का टी20 में डेब्यू
सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 मार्च 2021 को डेब्यू किया था. वो पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले थे. इस मैच में सूर्या को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. टी20 में एक साल से अधिक का समय हो गया है. सूर्या ने टी20 में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. उनकी धमाकेदार पारियों के चलते भारत ने कई मैचों में जीत हासिल की है. सूर्या ने आखिरी टी20 एक फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में यादव कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 24 रन बनाए थे.

नॉटिंघम में बनाया था पहला शतक
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में पहला टी20 शतक लगाया था. उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में सूर्या ने 55 गेंदों का सामना किया था. इनिंग में 14 चौके और छह छक्के जड़े थे. इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 212.72 का था. ये मैच भारत 27 रनों से हार गया था. सूर्या टी20 में 10 बार नाबाद रहे हैं. वर्तमान में सूर्या का स्ट्राइक रेट 175.76 है.

सूर्या ने पहली पारी में जड़ा था अर्धशतक
सूर्या को अपने पदार्पण मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. 18 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला. टी20 की पहली पारी में सूर्या ने धुआंधार बल्लेबाजी की. इस मैच में उन्होंने वनडे करियर की पहली फिफ्टी लगाई. सूर्या ने 31 गेंदों पर 57 रन ठोके. उन्होंने पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए.

इसे भी पढ़ें- IND Vs AUS : तीन मैचों में लगातार जीरो बनाने वाले सूर्यकुमार पर टीम प्रबंधन ने ले लिया बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.