मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट उपकप्तान स्टीव स्मिथ गुरुवार को मेलबर्न के हयात होटल की एक लिफ्ट में फंस गए. उन्होंने लिफ्ट से ही इंस्टाग्राम पर लाइव फोटो साझा की. स्मिथ के साथी मार्नस लाबुस्चागने ने लिफ्ट का दरवाजा खोलने की बहुत कोशिशें की, लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं.
स्मिथ ने लबुस्चागने को फोन पर कहा, मैं अपनी मंजिल पर हूं और लिफ्ट फंसा हूं. दरवाजा नहीं खुल रहा. उधर, लबुस्चागने ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुला.
यह भी पढ़ें: जामिया के छात्र ने नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक
उन्होंने एक बार फिर से प्रशंसकों को अपडेट किया, लेबुस्चागने से लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुल रहा है. क्या कोई और मेरी मदद कर सकता है. वरना मैं यहीं बैठा रहूंगा. साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से इससे बाहर निकलने का सुझाव भी मांगा.
वहीं, बाद में लबुस्चागने एक होटल स्टाफ के साथ लिफ्ट का दरवाजा खोलने में कामयाब रहे और स्मिथ को एक घंटे बाद वहां से बाहर निकाला गया.