ETV Bharat / sports

टी20 एशिया कप: पाक के खिलाफ जीत के जश्न में जमकर नाची श्रीलंका की महिला टीम - T20 Asia Cup

टी20 एशिया कप में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को कड़े मुकाबल में एक रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. जीत के बाद श्रीलंका की खिलाड़ियों ने मैदान पर नाच कर (Sri Lankan team Celebration after victory) जश्न मनाया.

Sri Lankan team Celebration after victory
श्रीलंका महिला टीम का डांस
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:30 PM IST

ढाकाः श्रीलंका की टीम पहली बार टी20 एशिया कप फाइनल खेलेगी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका से हारकर (srilanka beat pakistan in t20 asia cup) एशिया कप से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने गुरुवार को पाकिस्तान को (Womens Asia Cup 2022-23) एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया. अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन उसके बल्लेबाज 7 रन ही बना पाए. निदा डार अंतिम गेंद पर रन आउट हो गईं और पाकिस्तानियों की सारी उम्मीदें टूट गईं.

श्रीलंका ने पहले बैटिंग की थी और छह विकेट पर 122 रन बनाए थे. टारगेट चेज करने के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी. अब फाइनल में श्रीलंका का सामना 15 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम से होगा. भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराया है, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं.

दूसरे सेमीफाइनल मैच का अंतिम 20वां ओवर काफी रोमांचक रहा. बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अचिनी कुलासूर्या की ओवर की पहली गेंद पर निदा डार ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर अलिया रियाज ने लेग बाई से 1 रन जुटाया. तीसरी गेंद पर निदा ने 2 रन बनाए. चौथी और पांचवीं दोनों गेंद पर एक-एक रन बना. पाकिस्तान को जीत के लिए अब एक गेंद पर 3 रन बनाने थे. निदा डार ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन वे दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गईं. उन्होंने 26 गेंद पर 26 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें- एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम, पहले सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया

हालांकि पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की. तीन ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 31 रन था. चौथे ओवर की पहली गेंद पर मुनिबा अली 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुईं. सिद्रा अमीन ने 20 गेंद पर 9 रन बनाए. बिस्माह मारूफ नंबर 3 पर उतरी और 41 गेंद पर 42 रन बनाए. ओमायमा 14 गेंद पर 10 और आयशा 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुईं. अलिया 5 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं. श्रीलंका की ओर से हर्षिथा ने सबसे अधिक 35 रन बनाए. अनुष्का ने 26 और निलाक्षी ने 14 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से नासरा संधू ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके.

ढाकाः श्रीलंका की टीम पहली बार टी20 एशिया कप फाइनल खेलेगी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका से हारकर (srilanka beat pakistan in t20 asia cup) एशिया कप से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने गुरुवार को पाकिस्तान को (Womens Asia Cup 2022-23) एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया. अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन उसके बल्लेबाज 7 रन ही बना पाए. निदा डार अंतिम गेंद पर रन आउट हो गईं और पाकिस्तानियों की सारी उम्मीदें टूट गईं.

श्रीलंका ने पहले बैटिंग की थी और छह विकेट पर 122 रन बनाए थे. टारगेट चेज करने के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी. अब फाइनल में श्रीलंका का सामना 15 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम से होगा. भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराया है, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं.

दूसरे सेमीफाइनल मैच का अंतिम 20वां ओवर काफी रोमांचक रहा. बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अचिनी कुलासूर्या की ओवर की पहली गेंद पर निदा डार ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर अलिया रियाज ने लेग बाई से 1 रन जुटाया. तीसरी गेंद पर निदा ने 2 रन बनाए. चौथी और पांचवीं दोनों गेंद पर एक-एक रन बना. पाकिस्तान को जीत के लिए अब एक गेंद पर 3 रन बनाने थे. निदा डार ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन वे दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गईं. उन्होंने 26 गेंद पर 26 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें- एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम, पहले सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया

हालांकि पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की. तीन ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 31 रन था. चौथे ओवर की पहली गेंद पर मुनिबा अली 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुईं. सिद्रा अमीन ने 20 गेंद पर 9 रन बनाए. बिस्माह मारूफ नंबर 3 पर उतरी और 41 गेंद पर 42 रन बनाए. ओमायमा 14 गेंद पर 10 और आयशा 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुईं. अलिया 5 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं. श्रीलंका की ओर से हर्षिथा ने सबसे अधिक 35 रन बनाए. अनुष्का ने 26 और निलाक्षी ने 14 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से नासरा संधू ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.