नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम का रुतबा समय के साथ कम हो गया है. इस समय टीम के पास ऐसे खिलाड़ियों की कमी साफ तौर पर दिखाई देती है जो अकेले अपने दम पर टीम को मैच में जीत दिला सकें. श्रीलंका की टीम एक समय पर आईसीसी रैंकिंग में टॉप 8 में हमेशा रहती थी लेकिन अब आलम ये है कि टीम आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में भी कभी-कभी स्थान नहीं बना पाती है. ऐसे में उसे आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंटों के लिए क्वालीफायर्स खेलकर मैन लीग में अपनी जगह बनानी पड़ती है. श्रीलंका क्रिकेट के पास पैसे और सुविधाओं का अभाव होना भी टीम के इस हाल के लिए जिम्मेदार हो सकता है.
हसरंगा बने श्रीलंका के कप्तान
श्रीलंका के लिए काफी समय से दासुन शनाका कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इस साल आईसीसी विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी आईसीसी ने निलंबित कर दिया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड काफी संकटों के बाद अब एक बार फिर एक्शन में आया है और उन्होंने श्रीलंका के स्पिरन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को टी20 का कप्तान बना दिया है. उन्हें लंका प्रीमियर लीग 2023 में चोट लगी थी जिसके चलते वो एशिया कप और फिर आईसीसी वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे. अब कप्तान बनने के बाद क्या हसरंगा टीम को एक मजबूत टीम बना पाएंगे.
-
Wanindu Hasaranga is set to take over the captaincy from Dasun Shanaka for Sri Lanka in T20Is. pic.twitter.com/BxPmJNoa4X
— CricTracker (@Cricketracker) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wanindu Hasaranga is set to take over the captaincy from Dasun Shanaka for Sri Lanka in T20Is. pic.twitter.com/BxPmJNoa4X
— CricTracker (@Cricketracker) December 29, 2023Wanindu Hasaranga is set to take over the captaincy from Dasun Shanaka for Sri Lanka in T20Is. pic.twitter.com/BxPmJNoa4X
— CricTracker (@Cricketracker) December 29, 2023
टीम को चाहिए इन दिग्गजों जैसे युवा
श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक समय कई बड़े-बड़े दिग्गज शामिल थे, जिनमें सनथ जयसूर्या, कुमार संगकार, महिला जयवर्धने, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, लाथिस मलिंगा जैसे दिग्गजों के नाम शामलि थे. इन सब ने टीम का स्तर काफी सालों तक ऊपर उठाए रखा लेकिन आज श्रीलंका टीम को ऐसे युवा खिलाड़ियों की जरुरत है जो टीम के लिए वैसा ही काम कर सकें जो इन्होंने किया है.
हसरंगा ने श्रीलंका की ओर से 58 टी20 मैचों की 56 पारियों में 91 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही उनके बल्ले से 49 पारियों में 533 रन भी निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी बना है.