हैदराबाद : साल 2022 अब अपने आखिरी मोड़ पर आ गया है. इस साल स्पोर्ट्स में भारत के लिए कई खास मौके आए जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया. भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी यह शानदार साल रहा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस साल तीन बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया, इसमें उसने कहीं इतिहास रचा तो कहीं निराशा हाथ लगी.
पहली बार कॉमनवेल्थ में खेले गए क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. हालांकि टीम को गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
महिला क्रिकेट में इस साल तीन बड़े टूर्नामेंट खेले गए-
- आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप (न्यूजीलैंड में)
- कॉमनवेल्थ गेम्स (महिला क्रिकेट शामिल)
- महिला टी20 एशिया कप (बांग्लादेश में)
तो आइए एक नजर डालते हैं भारतीय महिला टीम के साल 2022 के प्रदर्शन पर...
ऐतिहासिक रहा पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर जीतना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने यह मुकाबला नहीं जीता लेकिन दिल जरूर जीत लिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबला जरूर हारी लेकिन फिर भी पहली बार शामिल हुए महिला क्रिकेट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 161 रन बनाए थे लेकिन जवाब में भारत की टीम 19.3 ओवर में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया. सिलहट में आयोजित फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित किया था. एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीता है. खास बात यह कि अब तक वूमेन्स एशिया कप के 8 ही सीजन हुए हैं. यानी एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैंपियन रही है.
वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम को हाथ लगी थी निराशा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट (महिला विश्व कप 2022) के लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी. वह सात मैच में से तीन में जीती और चार में हारी. इसके साथ ही वह पांचवें नंबर पर रही थी. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से हारकर बाहर हो गई थी. उस मैच में दीप्ती शर्मा की नो बॉल टीम पर भारी पड़ी थी.
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार वनडे में इंग्लैंड का उसकी धरती पर किया क्लीन स्वीप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेले गए वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया था. इस महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड का उसी की धरती पर किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. यह सीरीज सितंबर में खेली गई थी. भारत ने लार्ड्स में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी 16 रन से जीत दर्ज की और 3-0 से मेजबान टीम का क्लीन स्वीप करते हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर ली.
भारतीय महिला टीम इस साल (2022) तीन वनडे सीरीज खेली. दो सीरीज में उसे जीत मिली एक में हार.
भारतीय महिला टीम इस साल (2022) तीन टी-20 सीरीज खेली. एक सीरीज में उसे जीत मिली दो में हार.
यह भी पढ़ें : Sports Year Ender 2022 : जानिए फुटबॉल में किन टीम का रहा जलवा, किन खिलाड़ियों को मिला सम्मान