कोलकाता: इस साल विधानसभा चुनाव के जरिए राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले प्रदेश के खेलमंत्री मनोज तिवारी का नाम बंगाल क्रिकेट संघ के 39 संभावित खिलाड़ियों की सूची में है.
बंगाल के पूर्व कप्तान ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच मार्च 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था.
तिवारी ने शिवपुर से चुनाव जीतने के बाद कहा था, "मैं अपनी फिटनेस बरकरार रखूंगा. बंगाल के लिए कुछ और समय खेलने से मैं इनकार नहीं करता हूं."
ये भी पढे़ं- प्यार की पिच पर बोल्ड पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी पर आया Rumored Girlfriend का ऐसा रिएक्शन
बंगाल के सीनियर संभावित खिलाड़ियों का फिटनेस शिविर 23 जुलाई से शुरू होगा. इस शिविर में खेल मंत्री के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी का भी नाम शमिल है.