ETV Bharat / sports

खबर मिलने पर एक टीम के रूप में हमें धक्का लगा, डिकॉक के पीछे हटने पर बोले बावुमा - temba bavuma on de kock

टेम्बा बावुमा ने मैच के बाद कहा, "ईमानदार से कहूं तो जब यह खबर हम तक पहुंची तो टीम के रूप में झटका लगा. क्विनी टीम का अभिन्न अंग है, बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी के रूप में भी."

South African captain Temba bavuma on Quinton de kock's unavailability controversy
South African captain Temba bavuma on Quinton de kock's unavailability controversy
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:27 PM IST

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठकर प्रदर्शन से क्विंटन डिकॉक के इनकार से एक टीम के रूप में उन्हें झटका लगा.

दक्षिण अफ्रीका ने इसके बावजूद आठ विकेट के अंतर से मैच जीता.

यह पूछने पर कि क्विंटोन की गैर मौजूदगी से टीम को प्रेरणा मिली या इसके विपरीत हुआ, बावुमा ने कहा, "दोनों"

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टी20 विश्व कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ आया है: विलियम्सन

उन्होंने मैच के बाद कहा, "ईमानदार से कहूं तो जब यह खबर हम तक पहुंची तो टीम के रूप में झटका लगा. क्विनी टीम का अभिन्न अंग है, बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी के रूप में भी."

उन्होंने कहा, "हेनरिच क्लासेन को इससे मौका मिला और आखिर में देश के लिये क्रिकेट खेलने का एक और मौका था और हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे."

बावुमा ने कहा कि आईपीएल में खेलने से मिला अनुभव एनरिक नोर्किया और कैगिसो रबाडा के काफी काम आया और उन्होंने साथी खिलाड़ियों से इसे साझा किया जिससे दोनों मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, "रबाडा और नोर्किया ने गेंदबाजों से अनुभव साझा किए. वो हमारे काफी काम आया."

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड अपने बल्लेबाजों से फिर निराश दिखे. उन्होंने कहा, "हमने अच्छे रन नहीं बनाये. एक और दिन निराशाजनक रहा. बल्लेबाजों ने निराश किया. गेंदबाज मैच को 18 ओवर तक खींच लाये लेकिन हम बल्लेबाजों की वजह से हारे."

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठकर प्रदर्शन से क्विंटन डिकॉक के इनकार से एक टीम के रूप में उन्हें झटका लगा.

दक्षिण अफ्रीका ने इसके बावजूद आठ विकेट के अंतर से मैच जीता.

यह पूछने पर कि क्विंटोन की गैर मौजूदगी से टीम को प्रेरणा मिली या इसके विपरीत हुआ, बावुमा ने कहा, "दोनों"

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान टी20 विश्व कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ आया है: विलियम्सन

उन्होंने मैच के बाद कहा, "ईमानदार से कहूं तो जब यह खबर हम तक पहुंची तो टीम के रूप में झटका लगा. क्विनी टीम का अभिन्न अंग है, बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी के रूप में भी."

उन्होंने कहा, "हेनरिच क्लासेन को इससे मौका मिला और आखिर में देश के लिये क्रिकेट खेलने का एक और मौका था और हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे."

बावुमा ने कहा कि आईपीएल में खेलने से मिला अनुभव एनरिक नोर्किया और कैगिसो रबाडा के काफी काम आया और उन्होंने साथी खिलाड़ियों से इसे साझा किया जिससे दोनों मैचों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, "रबाडा और नोर्किया ने गेंदबाजों से अनुभव साझा किए. वो हमारे काफी काम आया."

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड अपने बल्लेबाजों से फिर निराश दिखे. उन्होंने कहा, "हमने अच्छे रन नहीं बनाये. एक और दिन निराशाजनक रहा. बल्लेबाजों ने निराश किया. गेंदबाज मैच को 18 ओवर तक खींच लाये लेकिन हम बल्लेबाजों की वजह से हारे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.