ईस्ट लंदन : महिला टी20 विश्व कप में अब कुछ ही दिन बचे हैं तो हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों का अंतिम चरण गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल जीतकर खत्म करना चाहेगी.
भारत को ऑस्ट्रेलिया से अपनी सरजमीं पर हुई सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. लेकिन टीम ने इस त्रिकोणीय सीरीज में वापसी कर तीन जीत दर्ज की और 10 फरवरी से शुरू हो रहे 10 टीमों के वैश्विक टूर्नामेंट से पहले अब वह टूर्नामेंट का समापन ट्रॉफी जीतकर करना चाहेगी.
भारत ने त्रिकोणीय सीरीज के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी लेकिन फिर लीग चरण में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार हराकर फाइनल में जगह बनाई.
पर विश्व कप में भारत की मुख्य चुनौती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को पछाड़ने की होगी. तीन मैचों में आठ विकेट चटकाने वाली आल राउंडर दीप्ति शर्मा फाइनल में भारत के लिए अहम गेंदबाज होंगी.
यह भी पढ़ें : ICC T20 Rankings : सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार, 908 रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय
वहीं आलोचनाओं से घिरी जेमिमा रोड्रिग्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जरूरी रन जुटाए और वह इसी निरंतरता को कायम रखना चाहेंगी. भारत के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक चीज पूजा वस्त्राकर की वापसी होगी जो चोट के कारण बाहर चल रही थीं. भारत की अंडर-19 महिला टीम की पोट्चेफ्स्ट्रूम में शुरूआती अंडर-19 विश्व कप की जीत हरमनप्रीत की टीम को फाइनल के साथ आईसीसी खिताब जीतने के लिए प्रेरित कर सकती है.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), अंजलि सरवनी, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, अमनजोत कौर, एस मेघना, मेघना सिंह, शिखा पांडे, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, सुषमा वर्मा और राधा यादव.
दक्षिण अफ्रीका : सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायन (उप कप्तान), एनेके बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नादिने डि क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, शिनालो जाफ्टा, मरिजाने काप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, टेबोगो माचेके, नोनकुलुलेको म्लाबा, तुमी शेखुखुने, डेल्मी टकर, लौरा वोल्वार्ट.
मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.