नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जोहानसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के नव नियुक्त कप्तान तेम्बा बावुमा ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद 171 रन बनाकर सात साल का अपना शतक सूखा समाप्त कर दिया. बता दें कि बावुमा ने 2016 के बाद से शतक नहीं बनाया था. इसी के साथ उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले बावुमा ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की और 192 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 280 गेंदों में 175 रन की पारी खेली.
टीम को मुश्किल दौर से निकाला
दूसरी पारी में जब बावुमा बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर मात्र 32 रन था. फिर बावुमा ने टिक कर बल्लेबाजी करते हुए वियान मुल्डर (42) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को नाजुक स्थिति से उबारा. अफ्रीका की दूसरी पारी 321 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई. वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट जेसन होल्डर और काइल मेयर्स ने हासिल किए. दूसरी पारी की समाप्ति पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ अफ्रीका ने 390 रन की बढ़त हासिल की
जीत के करीब पहुंचा साउथ अफ्रीका
391 रन का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडिज की टीम साउथ अफ्रीका की बॉलिंग लाइन अप के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर सी गई है. चौथे दिन लंच के समय तक वेस्ट इंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 34 रन है. अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए. साउथ अफ्रीका इस टेस्ट में जीत के करीब है क्योंकि वेस्ट इंडीज को अभी इस मैच में जीत के लिए 357 रन चाहिए और 34 रन के स्कोर पर उसके 6 विकेट गिर चुके हैं.