ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में एक बार फिर 'चोकर्स' साबित हुआ दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे विश्व कप फाइनल में - ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

Australia into the final of world cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है. 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में अब उसका मुकाबला भारत से होगा.

Australia reached the ODI World Cup final for a record 8th time
ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 10:40 PM IST

कोलकाता : 5 बार की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, मौजूदा विश्व कप में लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम, जिसने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया था, एक बार फिर सेमीफाइनल में 'चोकर्स' साबित हुई और पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने से चूक गई.

ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का टिकट कटाने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे उसने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाकर हासिल कर लिया. कांटे के इस लो स्कोरिंग मैच में कई बार ऐसे लम्हें आए जब लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका वापसी करेगा लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने अपना धैर्य नहीं खोया और टारगेट को हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 30, डेविड वॉर्नर ने 29 और जोस इंगलिस 28 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने 2-2 विकेट झटके.

  • Australia have knocked off South Africa in a semi-final again!

    They get home with 16 balls to spare and will face India on Sunday #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेमीफाइनल का दबाव नहीं झेल पाया दक्षिण अफ्रीका
इस महामुकाबले में पहली गेंद से दक्षिण अफ्रीका की टीम दबाव में नजर आई. मैच से पहले माना जा रहा था कि इस बार दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जीत हासिल कर 'चोकर्स' के अपने टैग को मिटा देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की 101 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 212 रन का स्कोर बनाया.

हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की पारी खेली. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी कमाल नहीं कर सका. उसके 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके.

फाइनल में भारत से होगा मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत से होगा. टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. क्रिकेट फैंस को दोनों टीमों के बीच कांटे की जंग देखने को मिलेगी.

ये भी पढे़ं :-

कोलकाता : 5 बार की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार वनडे विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, मौजूदा विश्व कप में लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम, जिसने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया था, एक बार फिर सेमीफाइनल में 'चोकर्स' साबित हुई और पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने से चूक गई.

ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता मैच
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का टिकट कटाने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे उसने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाकर हासिल कर लिया. कांटे के इस लो स्कोरिंग मैच में कई बार ऐसे लम्हें आए जब लगने लगा कि दक्षिण अफ्रीका वापसी करेगा लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने अपना धैर्य नहीं खोया और टारगेट को हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 30, डेविड वॉर्नर ने 29 और जोस इंगलिस 28 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने 2-2 विकेट झटके.

  • Australia have knocked off South Africa in a semi-final again!

    They get home with 16 balls to spare and will face India on Sunday #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सेमीफाइनल का दबाव नहीं झेल पाया दक्षिण अफ्रीका
इस महामुकाबले में पहली गेंद से दक्षिण अफ्रीका की टीम दबाव में नजर आई. मैच से पहले माना जा रहा था कि इस बार दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जीत हासिल कर 'चोकर्स' के अपने टैग को मिटा देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की 101 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 212 रन का स्कोर बनाया.

हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की पारी खेली. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी कमाल नहीं कर सका. उसके 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट झटके.

फाइनल में भारत से होगा मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत से होगा. टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. क्रिकेट फैंस को दोनों टीमों के बीच कांटे की जंग देखने को मिलेगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.