कोलकाता: BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में इलाज चल रहा था वहीं अब उनकी हालत पर अस्पलात की ओर से एक अपडेट जारी हुआ है.
डॉक्टर्स के अनुसार गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है. गांगुली का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार रात को शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया.
प्रवेश के दूसरे दिन, सौरव गांगुली, BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान का ब्लड प्रेशर स्थिर है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दादा गांगुली अस्पताल में भर्ती
वुडलैंड्स अस्पताल के एमडी और सीईओ डॉ रूपाली बासु ने एक बयान में कहा, वो कल रात अच्छी तरह सोए और नाश्ता और दोपहर का भोजन किया.
बयान में कहा गया है कि मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ हृदय संबंधी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी.
इससे पहले उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने भी इस साल की शुरुआत में COVID टेस्ट पॉजिटिव आया था.