लंदन: चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली का खेलना संदिग्ध लग रहा है. बता दें, कोहली ग्रोइन की चोट से परेशान हैं. कोहली ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले वनडे में भी नहीं खेल पाए थे. वहीं, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नंबरों को देखें तो ऐसा बिना क्षमता और गुणवत्ता के नहीं हो सकता है. हां, उनका कठिन समय चल रहा है और वे जानते हैं कि वे खुद एक महान खिलाड़ी रहे हैं.
UK लंदन में विराट कोहली की टीम में स्थिति के बारे में सवालों पर सौरव गांगुली ने यह बात कही है. उनकी खराब फॉर्म पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि खेल में ये चीजें होती हैं. यह सचिन, राहुल और मेरे, सबके साथ हुआ. यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा. यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस अपना खेल खेलने की जरूरत है.
गांगुली को लंदन में ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित भी किया गया है. इसको लेकर उन्होंने कहा- मुझे ब्रिटिश संसद द्वारा एक बंगाली के रूप में सम्मानित किया गया. इसलिए यह एक अच्छा एहसास है. यह कार्यक्रम संसद में था. उन्होंने छह महीने पहले मुझसे संपर्क किया था. वे यह पुरस्कार हर साल देते हैं और इस बार मुझे यह मिला.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में आज खेला जाएगा दूसरा वनडे, कोहली के खेलने पर सस्पेंस