ETV Bharat / sports

Sourav Ganguly ने वर्ल्ड कप को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, रोहित शर्मा के समर्थन में कही ये बड़ी बात - बीसीसीआई

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने WTC फाइनल में हार के बाद कड़ी आलोचना झेल रहे कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन किया है. इस खबर में जानिए गांगुली ने रोहित को लेकर क्या कहा है और कप्तान के रूप में कैसे हैं रोहित के आंकड़े.

sourav ganguly and rohit sharma
सौरव गांगुली और रोहित शर्मा
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की बात कही जा रही है. हर बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में नॉकआउट मुकाबलों में हार मिलने से क्रिकेट फैंस खासे नाराज हैं. खेल के कई दिग्गजों ने WTC फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लिए गए फैसलों, जैसे- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल न करने पर सवाल उठाए थे. हालांकि अब पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव किया है.

वर्ल्ड कप में निडर होकर नेतृत्व करें रोहित
WTC फाइनल में हार के बाद चारों ओर से आलोचना का शिकार हो रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने समर्थन किया है. हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा है कि, 'यह वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया, इंग्लैंड को उसके घर में हराया. हमें अपनी टीम का और कप्तान का समर्थन करना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि रोहित बिना किसी डर के नेतृत्व करें, छह महीने बाद विश्व कप है, हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें रोहित, गिल, कोहली, हार्दिक, जडेजा, बुमराह, शमी, सिराज और अन्य हैं, यह टीम कभी न कभी जीतेगी, मैं द्रविड़ के साथ खेला हूं और उनके लिए बहुत सम्मान है, वह इस टीम को रोहित के साथ आगे ले जा सकते हैं'.

रोहित शर्मा का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा को कप्तानी करने का मौका साल 2017 में मिला था. श्रीलंका में आयोजित हुई त्रिकोणीय श्रृंखला निदाहास ट्रॉफी में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें खेल रहीं थी, रोहित की कप्तानी में भारत चैंपियन बना था. फिर एशिया कप 2018 में भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में 7वीं बार चैंपियन बना था. रोहित की कप्तानी में भारत ने 26 वनडे मैचों में से 19 में जीत हासिल की. वहीं 51 टी20 मैचों में उसे 39 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा. रोहित की कप्तानी में भारत ने 7 टेस्ट मैचों में से 4 मैच जीते, 2 में उसे हार मिली और 1 मैच ड्रॉ पर छूटा. रोहित का जीत प्रतिशत टी20 में 76.47%, वनडे में 73.07% और टेस्ट में 57.14% है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की बात कही जा रही है. हर बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में नॉकआउट मुकाबलों में हार मिलने से क्रिकेट फैंस खासे नाराज हैं. खेल के कई दिग्गजों ने WTC फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लिए गए फैसलों, जैसे- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल न करने पर सवाल उठाए थे. हालांकि अब पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव किया है.

वर्ल्ड कप में निडर होकर नेतृत्व करें रोहित
WTC फाइनल में हार के बाद चारों ओर से आलोचना का शिकार हो रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने समर्थन किया है. हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा है कि, 'यह वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया, इंग्लैंड को उसके घर में हराया. हमें अपनी टीम का और कप्तान का समर्थन करना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि रोहित बिना किसी डर के नेतृत्व करें, छह महीने बाद विश्व कप है, हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें रोहित, गिल, कोहली, हार्दिक, जडेजा, बुमराह, शमी, सिराज और अन्य हैं, यह टीम कभी न कभी जीतेगी, मैं द्रविड़ के साथ खेला हूं और उनके लिए बहुत सम्मान है, वह इस टीम को रोहित के साथ आगे ले जा सकते हैं'.

रोहित शर्मा का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा को कप्तानी करने का मौका साल 2017 में मिला था. श्रीलंका में आयोजित हुई त्रिकोणीय श्रृंखला निदाहास ट्रॉफी में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें खेल रहीं थी, रोहित की कप्तानी में भारत चैंपियन बना था. फिर एशिया कप 2018 में भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में 7वीं बार चैंपियन बना था. रोहित की कप्तानी में भारत ने 26 वनडे मैचों में से 19 में जीत हासिल की. वहीं 51 टी20 मैचों में उसे 39 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा. रोहित की कप्तानी में भारत ने 7 टेस्ट मैचों में से 4 मैच जीते, 2 में उसे हार मिली और 1 मैच ड्रॉ पर छूटा. रोहित का जीत प्रतिशत टी20 में 76.47%, वनडे में 73.07% और टेस्ट में 57.14% है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 13, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.