नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट का 18वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला सोमवार 20 फरवरी को साउथ अफ्रीका में हुआ. इस मुकाबले में भारत ने 5 रनों से आयरलैंड को मात दे दी. इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया है. मंधाना ने अपनी पारी में 87 रन बनाए हैं. इसके बाद मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. टी20 विश्वकप 2023 में मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं. इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली से आगे निकल गईं हैं.
इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एंट्री मिल गई है. भारतीय महिला टीम की क्वीन स्मृति मंधाना ने अपने बल्ले से शानदार प्रर्दशन कर टीम मैच में टीम को मजबूत स्कोर तक पहुचाया है. इस टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट मंधाना ने अबतक केवल तीन मुकाबले खेले हैं. इस मैचों की पारियों में उन्होंने 149 रनों का स्कोर बनाया है. वहीं, विश्वकप 2023 में मंधाना अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं. बतादें कि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने अबतक तीन मैचों में केवल 146 बनाए हैं.
-
A crucial knock with a big six!
— ICC (@ICC) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This Smriti Mandhana moment could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #T20WorldCup pic.twitter.com/Plp5oUH1j4
">A crucial knock with a big six!
— ICC (@ICC) February 20, 2023
This Smriti Mandhana moment could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #T20WorldCup pic.twitter.com/Plp5oUH1j4A crucial knock with a big six!
— ICC (@ICC) February 20, 2023
This Smriti Mandhana moment could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #T20WorldCup pic.twitter.com/Plp5oUH1j4
इनके अलावा टॉप 5 में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने के मामले में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 137, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज ने 130 और इंडिया की ऋचा घोष ने 122 रन स्कोर किए हैं. भारतीय टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे, जिसमें टीम इंडिया की स्मृति मंधाना ने 87 रनों की पारी खेली, शेफाली वर्मा ने 24 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 रन बनाकर टॉप पर काबिज रहीं.