ETV Bharat / sports

सिराज के पास लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने की क्षमता: वीवीएस लक्ष्मण

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "मोहम्मद सिराज एक कलात्मक गेंदबाज हैं जो गेंद को अलग-अलग तरह से स्विंग कराने की प्रतिभा रखते हैं. किसी भी गेंदबाज के अंदर दो चीज होनी चाहिए. पहली तो यह कि उनके अंदर बॉल को स्विंग कराने की क्षमता होनी चाहिए और दूसरी तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने में सक्षम होनी चाहिए. सिराज के अंदर ये दोनों चीजें हैं."

Siraj's deceptive swing, ability to bowl long spells special: VVS Laxman
Siraj's deceptive swing, ability to bowl long spells special: VVS Laxman
author img

By

Published : May 20, 2021, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अंदर लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने की क्षमता है क्योंकि उनके पास रफ्तार, उछाल और मूवमेंट है.

उन्होंने कहा कि सिराज की यही चीजें उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाता है.

लक्ष्मण ने कहा, "मोहम्मद सिराज एक कलात्मक गेंदबाज हैं जो गेंद को अलग-अलग तरह से स्विंग कराने की प्रतिभा रखते हैं. किसी भी गेंदबाज के अंदर दो चीज होनी चाहिए. पहली तो यह कि उनके अंदर बॉल को स्विंग कराने की क्षमता होनी चाहिए और दूसरी तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने में सक्षम होनी चाहिए. सिराज के अंदर ये दोनों चीजें हैं. उनके पास बेहतरीन स्टेमिना है. वह तीसरा स्पेल भी पहले दो स्पेल जैसा ही डालते हैं."

उन्होंने कहा, "रफ्तार, उछाल और मूवमेंट तीनों चीजों को लंबे समय तक निरंतर जारी रखने की क्षमता सिराज को खतरनाक गेंदबाज बनाता है. बल्लेबाज के पास संभलने का आराम करने का कोई समय नहीं होता. सिराज बार-बार आते रहते हैं और उसी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाज पर अपनी गेंदों से वार करते रहते हैं. यही वजह है कि वो अपने तीसरे स्पेल में भी विकेट लेते हैं. ये किसी भी अच्छे तेज गेंदबाज का एक खास गुण है."

भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि सिराज विश्व क्रिकेट में एक शानदार गेंदबाज बन सकते हैं.

उन्होंने कहा, "अगर वह अगले कुछ साल तक इसी तरह से कड़ी मेहनत करना जारी रखते हैं तो सिराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं. उनके अंदर विश्व क्रिकेट में खूब नाम कमाने की क्षमता है."

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अंदर लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने की क्षमता है क्योंकि उनके पास रफ्तार, उछाल और मूवमेंट है.

उन्होंने कहा कि सिराज की यही चीजें उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाता है.

लक्ष्मण ने कहा, "मोहम्मद सिराज एक कलात्मक गेंदबाज हैं जो गेंद को अलग-अलग तरह से स्विंग कराने की प्रतिभा रखते हैं. किसी भी गेंदबाज के अंदर दो चीज होनी चाहिए. पहली तो यह कि उनके अंदर बॉल को स्विंग कराने की क्षमता होनी चाहिए और दूसरी तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने में सक्षम होनी चाहिए. सिराज के अंदर ये दोनों चीजें हैं. उनके पास बेहतरीन स्टेमिना है. वह तीसरा स्पेल भी पहले दो स्पेल जैसा ही डालते हैं."

उन्होंने कहा, "रफ्तार, उछाल और मूवमेंट तीनों चीजों को लंबे समय तक निरंतर जारी रखने की क्षमता सिराज को खतरनाक गेंदबाज बनाता है. बल्लेबाज के पास संभलने का आराम करने का कोई समय नहीं होता. सिराज बार-बार आते रहते हैं और उसी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाज पर अपनी गेंदों से वार करते रहते हैं. यही वजह है कि वो अपने तीसरे स्पेल में भी विकेट लेते हैं. ये किसी भी अच्छे तेज गेंदबाज का एक खास गुण है."

भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि सिराज विश्व क्रिकेट में एक शानदार गेंदबाज बन सकते हैं.

उन्होंने कहा, "अगर वह अगले कुछ साल तक इसी तरह से कड़ी मेहनत करना जारी रखते हैं तो सिराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं. उनके अंदर विश्व क्रिकेट में खूब नाम कमाने की क्षमता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.