ETV Bharat / sports

श्रेयस ने कहा, ‘स्ट्राइक रोटेट’ करने के लिए कार्तिक से पहले भेजा गया अक्षर

दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के 81 रन की मदद से चार विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई. इस मैच में दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर नाबाद रहे. सीरीज का अगला मैच कल विशाखापट्टनम में खेला जायेगा.

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 12:49 PM IST

cricket  India vs South Africa  T20 Series  Shreyas iyer  Dinesh Karthik  rotate the strike  sports mews in hindi  stadium  दूसरा टी20  टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका  अक्षर पटेल  दिनेश कार्तिक  श्रेयस अय्यर
Dinesh Karthik

कटक: अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजना भले ही अजीब लगे लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में लिए ग इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि एक दो रन चुराने (स्ट्राइक रोटेट करने) के लिए परिस्थितियों को देखकर ऐसा किया गया.

यह रणनीति कारगर नहीं रही तथा अक्षर रन बनाने के लिए जूझते रहे. उनके 17वें ओवर में आउट होने से भारत का स्कोर छह विकेट पर 112 रन हो गया. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कार्तिक के नाबाद 30 रन से भारत छह विकेट पर 148 रन तक पहुंच पाया.

यह भी पढ़ें: आईपीएल मीडिया राइट्स ई-ऑक्शन : प्रति मैच 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचा आंकड़ा

श्रेयस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने पहले भी ऐसी रणनीति अपनायी थी. अक्षर जब क्रीज पर उतरा तो हमारे पास सात ओवर बचे थे. वह एक दो रन ले सकता है और स्ट्राइक रोटेट कर सकता है. उन्होंने कहा, इसके अलावा तब किसी को क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से हिट करने की आवश्यकता नहीं थी. डीके (कार्तिक) ऐसा कर सकता है, लेकिन वह 15 ओवर के बाद हमारे लिए अधिक फायदेमंद रहा है, जहां वह क्रीज पर उतरते ही लंबे शॉट खेल सकता है.

श्रेयस ने तर्क दिया कि यहां तक ​​​​कि कार्तिक को भी इस विकेट पर रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था. उन्होंने कहा, यहां तक ​​कि शुरुआत में उन्हें (कार्तिक) भी रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हुई. इस मैच में विकेट ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. जहां तक इस रणनीति का सवाल है तो हम आगे भी इसे अपनाएंगे.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका चार विकेट से जीता

कार्तिक को यदि पहले भेजा जाता तो भारत 160 रन से अधिक का स्कोर कर सकता था और श्रेयस ने भी स्वीकार किया कि आखिर में लगभग 12 रन कम पड़ गए. उन्होंने कहा, अगर मैच पर गौर करें तो मुझे लगता है कि इस विकेट पर 160 रन का स्कोर थोड़ा दबाव में डालने के लिए वास्तव में अच्छा होता, लेकिन हम उससे 12 रन कम थे.

दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के 81 रन की मदद से चार विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई.

कटक: अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजना भले ही अजीब लगे लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में लिए ग इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि एक दो रन चुराने (स्ट्राइक रोटेट करने) के लिए परिस्थितियों को देखकर ऐसा किया गया.

यह रणनीति कारगर नहीं रही तथा अक्षर रन बनाने के लिए जूझते रहे. उनके 17वें ओवर में आउट होने से भारत का स्कोर छह विकेट पर 112 रन हो गया. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कार्तिक के नाबाद 30 रन से भारत छह विकेट पर 148 रन तक पहुंच पाया.

यह भी पढ़ें: आईपीएल मीडिया राइट्स ई-ऑक्शन : प्रति मैच 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचा आंकड़ा

श्रेयस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने पहले भी ऐसी रणनीति अपनायी थी. अक्षर जब क्रीज पर उतरा तो हमारे पास सात ओवर बचे थे. वह एक दो रन ले सकता है और स्ट्राइक रोटेट कर सकता है. उन्होंने कहा, इसके अलावा तब किसी को क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से हिट करने की आवश्यकता नहीं थी. डीके (कार्तिक) ऐसा कर सकता है, लेकिन वह 15 ओवर के बाद हमारे लिए अधिक फायदेमंद रहा है, जहां वह क्रीज पर उतरते ही लंबे शॉट खेल सकता है.

श्रेयस ने तर्क दिया कि यहां तक ​​​​कि कार्तिक को भी इस विकेट पर रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था. उन्होंने कहा, यहां तक ​​कि शुरुआत में उन्हें (कार्तिक) भी रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हुई. इस मैच में विकेट ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. जहां तक इस रणनीति का सवाल है तो हम आगे भी इसे अपनाएंगे.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका चार विकेट से जीता

कार्तिक को यदि पहले भेजा जाता तो भारत 160 रन से अधिक का स्कोर कर सकता था और श्रेयस ने भी स्वीकार किया कि आखिर में लगभग 12 रन कम पड़ गए. उन्होंने कहा, अगर मैच पर गौर करें तो मुझे लगता है कि इस विकेट पर 160 रन का स्कोर थोड़ा दबाव में डालने के लिए वास्तव में अच्छा होता, लेकिन हम उससे 12 रन कम थे.

दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन के 81 रन की मदद से चार विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.