नई दिल्लीः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के एक और मुश्किल खड़ी हो गई. पीठ की चोट के कारण मैदान से दूर रह रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट में इंडियन टीम का हिस्सा होंगे. बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि अय्यर ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रीहैब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा मंजूरी दे दी गई है. श्रेयस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के मास्टरकार्ड के रूप में दूसरे टेस्ट से पहले नई दिल्ली में टीम में शामिल होंगे.
बता दें कि दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में सूजन आ गई थी. बीसीसीआई ने उन्हें रीहैब पर भेजने का फैसला लिया था. चोट के कारण अय्यर हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. श्रेयस अय्यर की जगह एमपी के रजत पाटीदार को टीम में मौका दिया गया था. वहीं, हाल ही में एनसीए से श्रेयस अय्यर और शिखर धवन का डांस वीडियो बाहर आया था. वीडियो में श्रेयस अय्यर डांस करते हुए मैसेज दे रहे थे कि वे अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें बस एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार है. वहीं, संभावना जताई जा रही थी कि श्रेयस 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं और वह सही साबित हुई.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव.
ये भी पढ़ेंः Dhawan and Iyer Dance Video: शिखर धवन-श्रेयस अय्यर ने 'Baby Calm Down' सॉन्ग पर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो