नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान के रूप में चुने गए खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के बारे में ताजा हेल्थ अपडेट यह मिल रहा है कि अगर वह अपनी सर्जरी के लिए हामी भरते हैं तो वह अगले 6 से 7 महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
ताजा अपडेट में बताया जा रहा है कि वह आईपीएल 2023 में अपनी नई टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी भी नहीं कर पाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रेयस अय्यर को सर्जरी कराने के लिए एनसीसी द्वारा सलाह दी गयी थी, लेकिन उन्होंने वन डे विश्वकप 2023 को खेलने के लिए सर्जरी कराने के सुझाव को फिलहाल खारिज कर दिया गया है.
ऐसी है श्रेयस अय्यर की बीमारी
श्रेयस अय्यर की बीमारी के बारे में बताया जा रहा है कि वह रीढ़ की हड्डी में उभरी हुई डिस्क की वजह से उनकी दाहिनी पिंडली में अक्सर दर्द हुआ करता है, जिसका इलाज कराना जरूरी है. इसके अभाव में बाल लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. हाल के दिनों में जब दर्द बढ़ा था तो दर्द को कम करने के लिए उन्होंने आधे दर्जन से अधिक इंजेक्शन लिए थे, लेकिन तब भी उन्होंने सर्जरी से इंकार कर दिया था.
खेल से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सर्जरी के लिए जाते हैं तो उन्हें कम से कम 6-7 महीने तक खेल से बाहर रहना पड़ेगा और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप तक पूरी तरह से ठीक ही हो जाएं. इसलिए उन्होंने अपनी सर्जरी को फिलहाल टालने का फैसला किया है. साथ ही किसी अन्य वैकल्पिक इलाज के जरिए चुस्त दुरुस्त होने की कोशिश कर रहे हैं.
सर्जरी नहीं ऐसे ठीक होने की कोशिश
जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स व एक्सपर्ट्स के द्वारा आराम की सलाह दिए जाने के बाद से ही श्रेयस फिलहाल अपने घर पर हैं और आराम कर रहे हैं. श्रेयस ऑपरेशन कराने को तैयार नहीं है और चोट से निपटने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. बीसीसीआई और एनसीए को इस बारे में जानकारी भी दे चुके हैं. उन्होंने पहले से ही अपनी पीठ के लिए आयुर्वेदिक उपचार शुरू कर दिया है.
दिल्ली के लिए खेले हैं 87 मैच
आपको बता दें कि 2022 तक केवल दिल्ली कैपिटल के लिए ही आईपीएल खेला था, हालांकि 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको अपनी टीम का कप्तान बनाते हुए अपनी टीम में ले लिया था. अय्यर ने दिल्ली के लिए कुल 87 मैच खेले हैं और 2375 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप क्वालिटी के चलते हैं उनको अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन चोट के चलते ऐसी उम्मीद कम ही दिखाई पड़ रही है कि आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर पाएंगे.
आपको बता दें कि इसके पहले भी श्रेयस अय्यर 2018, 2019 और 2020 में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन 2021 में चोट के चलते उनकी जगह पर ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. तब से दिल्ली का ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
इसे भी देखें... IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स का खोजना होगा नया कप्तान व श्रेयस अय्यर का विकल्प