ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर व केएल राहुल, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका..! - विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा भले ही आधिकारिक पुष्टि न की गयी हो, लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं, उसके हिसाब से लगता है कि श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी अभी नहीं होने जा रही है...

Shreyas Iyer and KL Rahul will not play in Asia Cup 2023
Asia Cup 2023 में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर व केएल राहुल
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 11:03 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान व श्रीलंका में आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 में खेलने की तैयारी कर रही है. इसके पहले एनसीए में कैंप भी लगाए जाने की चर्चा है, लेकिन भारतीय टीम के 2 मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फिट नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब संभावना जताई जा रही है कि 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में यह दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर रहेंगे और इसीलिए भारतीय टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में कई खिलाड़ियों को आजमा रहा था.

मीडिया व खेल सूत्रों से मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2023 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों की चिंता खत्म नहीं हुई है. भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए कप्तान बनाकर भेजा गया है, लेकिन भारतीय टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी को लेकर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों एशिया कप 2023 में खेल नहीं सकते.

श्रीलंका के मौसम में दोनों को 50 ओवरों के खेल के लिए पूरी तरह से फिट नहीं बताया जा रहा है. हालांकि केएल राहुल खुद को फिट बताने की कोशिश करते हुए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए और बल्लेबाजी करने का भी नजारा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में पेश किया है. वहीं श्रेयस अय्यर भी रिहैब में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

मीडिया सूत्रों की मानें तो श्रेयस अय्यर व के एल राहुल 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है और उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप के पहले होने वाली वनडे सीरीज में ही आजमाया जा सकता है. ऐसी स्थिति में 50 ओवरों के मैचों में संजू सैमसन, ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव को कुछ और मौके मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें..

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान व श्रीलंका में आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 में खेलने की तैयारी कर रही है. इसके पहले एनसीए में कैंप भी लगाए जाने की चर्चा है, लेकिन भारतीय टीम के 2 मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फिट नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब संभावना जताई जा रही है कि 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में यह दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर रहेंगे और इसीलिए भारतीय टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में कई खिलाड़ियों को आजमा रहा था.

मीडिया व खेल सूत्रों से मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2023 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों की चिंता खत्म नहीं हुई है. भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए कप्तान बनाकर भेजा गया है, लेकिन भारतीय टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी को लेकर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों एशिया कप 2023 में खेल नहीं सकते.

श्रीलंका के मौसम में दोनों को 50 ओवरों के खेल के लिए पूरी तरह से फिट नहीं बताया जा रहा है. हालांकि केएल राहुल खुद को फिट बताने की कोशिश करते हुए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए और बल्लेबाजी करने का भी नजारा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में पेश किया है. वहीं श्रेयस अय्यर भी रिहैब में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

मीडिया सूत्रों की मानें तो श्रेयस अय्यर व के एल राहुल 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है और उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप के पहले होने वाली वनडे सीरीज में ही आजमाया जा सकता है. ऐसी स्थिति में 50 ओवरों के मैचों में संजू सैमसन, ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव को कुछ और मौके मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.