नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होने जा रही है. इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी तैयारी में जुट गए हैं. इस कड़ी में इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. शार्दुल ने बताया कि आखिर वह किस रणनीति के आधार पर अपने खेल को परफॉर्म कर रहे हैं और भविष्य के लिए उनका क्या उदेश्य है. अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था.
इस सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच 1 अगस्त को खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए 6.3 ओवर में 37 रन खर्च करके टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके बाद मुकेश कुमार ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया. इस मैच में शार्दुल ने अपनी गेंदबाजी का बखूबी कौशल दिखाया. अब शार्दुल 3 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनका लक्ष्य केवल भारतीय टीम को जीत दिलाना होगा.
शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि वह केवल विश्वकप में अपनी जगह पक्की करने के लिए नहीं खेल रहे हैं और उनका मकसद बस टीम को जीत दिलाना रहता है. शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की. उनके प्रदर्शन ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत ने अंतिम वनडे में 200 रन की बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली.
शार्दुल ने कहा 'मैं केवल विश्वकप में जगह पक्की करने के लिए नहीं खेल रहा हूं. मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं. अगर मुझे विश्वकप के लिए नहीं चुना जाता है तो यह चयनकर्ताओं का फैसला है. मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. मेरा यह सोचना बहुत गलत है कि मुझे जगह पक्की करने के लिए खेलना चाहिए. मैं टीम के लिए परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन करना चाहता हूं. चाहे कुछ भी हो मैं हमेशा टीम को जीत दिलाने के लिए खेलूंगा और टीम को जीत दिलाने में प्रभाव डालूंगा'.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (आईएएनएस)