ETV Bharat / sports

Video: शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी इस 'हरकत' के लिए अफीफ हुसैन से माफी मांगी - क्रिकेट न्यूज

हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया. जिसके बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा. अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे.

Shaheen Shah Afridi apologises to Afif Hussain
Shaheen Shah Afridi apologises to Afif Hussain
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:57 PM IST

कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को दूसरे टी20 के दौरान अफीफ हुसैन पर एक थ्रो फेंकने के लिये बांग्लादेश के इस बल्लेबाज से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी.

हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया. जिसके बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा. अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे.

  • Pakistani bowler Shaheen Shah Afridi intentionally threw ball at Bangladeshi batsman & injured him

    That's because the batsman had hit a six in the previous ball

    Thank god that Shaheen Shah Afridi didn't throw a bomb at him pic.twitter.com/QfjV8NNqlV

    — Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डाॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: टिम पेन ने अचानक छोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, सामने आया बढ़ा कांड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहीन मैच के बाद हुसैन की ओर जा रहे हैं और अपनी इस हरकत के लिये माफी मांग रहे थे. साथ ही उन्होंने मुस्कुराकर बांग्लादेशी बल्लेबाज को गले भी लगाया.

शाहीन का गैर जरूरी आक्रामक बर्ताव न तो पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और न ही पीसीबी को अच्छा लगा जिससे इस तेज गेंदबाज को तुरंत कहा गया कि उन्हें अफीफ से माफी मांगनी चाहिए.

पाकिस्तान ने दूसरा टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन एक अन्य तेज गेंदबाज हसन अली का बर्ताव भी प्रबंधन को पसंद नहीं आया है.

हसन को पहले टी20 में बांग्लादेशी बल्लेबाज नुरूल हसन के आउट होने के बाद की गयी हरकत के लिये फटकार भी लगायी गयी थी.

कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शनिवार को दूसरे टी20 के दौरान अफीफ हुसैन पर एक थ्रो फेंकने के लिये बांग्लादेश के इस बल्लेबाज से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी.

हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया. जिसके बाद यह पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठा. अफरीदी ने बाद में फोलो थ्रू में गेंद लेकर इसे स्टंप की ओर फेंका, हालांकि हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे.

  • Pakistani bowler Shaheen Shah Afridi intentionally threw ball at Bangladeshi batsman & injured him

    That's because the batsman had hit a six in the previous ball

    Thank god that Shaheen Shah Afridi didn't throw a bomb at him pic.twitter.com/QfjV8NNqlV

    — Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डाॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: टिम पेन ने अचानक छोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, सामने आया बढ़ा कांड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहीन मैच के बाद हुसैन की ओर जा रहे हैं और अपनी इस हरकत के लिये माफी मांग रहे थे. साथ ही उन्होंने मुस्कुराकर बांग्लादेशी बल्लेबाज को गले भी लगाया.

शाहीन का गैर जरूरी आक्रामक बर्ताव न तो पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और न ही पीसीबी को अच्छा लगा जिससे इस तेज गेंदबाज को तुरंत कहा गया कि उन्हें अफीफ से माफी मांगनी चाहिए.

पाकिस्तान ने दूसरा टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. लेकिन एक अन्य तेज गेंदबाज हसन अली का बर्ताव भी प्रबंधन को पसंद नहीं आया है.

हसन को पहले टी20 में बांग्लादेशी बल्लेबाज नुरूल हसन के आउट होने के बाद की गयी हरकत के लिये फटकार भी लगायी गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.