नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से T20 सीरीज हारने के बाद एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी में जुटी हुई है. इन दोनों सीरीज के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की एक सीरीज भी खेलनी है. इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के बीच की मुलाकात की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. इस मीटिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं. लेकिन खेल सूत्र इसे एक रुटीन मीटिंग बता रहे हैं.
-
Jay Shah and Rahul Dravid had a two-hour long meeting in the USA during the #WIvIND T20I series @vijaymirror with all the details ⤵️#CricketTwitter #RahulDravid #India #WorldCup2023 https://t.co/kk81qslVxg
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jay Shah and Rahul Dravid had a two-hour long meeting in the USA during the #WIvIND T20I series @vijaymirror with all the details ⤵️#CricketTwitter #RahulDravid #India #WorldCup2023 https://t.co/kk81qslVxg
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 16, 2023Jay Shah and Rahul Dravid had a two-hour long meeting in the USA during the #WIvIND T20I series @vijaymirror with all the details ⤵️#CricketTwitter #RahulDravid #India #WorldCup2023 https://t.co/kk81qslVxg
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 16, 2023
खेल जानकारों की मानें तो राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कॉन्ट्रैक्ट 19 नवंबर को पूरा होने रहा है और इसी दिन भारत में होने वाले विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच भी खेला जाएगा. ऐसे में उनके असाइनमेंट के रिन्यूअल और उनके कार्यकाल को बढ़ाए जाने को भी लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. अगर भारतीय क्रिकेट टीम का परफॉर्मेंस एशिया कप 2023 और विश्व कप क्रिकेट 2023 में अच्छा नहीं रहा तो ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ को अगले कॉन्ट्रैक्ट के लिए एक्सटेंशन मिलने की संभावना काफी कम होगी. वहीं अगर टीम विजेता बनकर उभरती है तो राहुल द्रविड़ की चांदी रहेगी.
क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ और जय शाह के बीच मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली थी और इसके लिए राहुल द्रविड़ को जय शाह के बुलावे पर उनके होटल जाना पड़ा था. उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह अपनी एक निजी यात्रा पर अमेरिका गए हुए थे.
बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम मियामी के मैरियट में रुकी हुई थी. आखिरी दो T20 मैचों को खेलने के दौरान जय शाह भी अमेरिका में ही उपस्थित थे. वह टीवी में मैच के दौरान दिखायी भी दिए थे. इसी दौरान राहुल द्रविड़ के साथ हुई गोपनीय चर्चा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह एक रूटीन मीटिंग थी, लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के पहले दोनों के बीच कोई खास रणनीति पर चर्चा हुई है.
इसके पीछे एक की चर्चा यह भी है कि दोनों के बीच को कोचिंग स्टाफ में बढ़ोतरी करने पर बात हुई है, ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने में मदद मिले. हालांकि दोनों के बीच बातचीत का कोई भी विवरण मीडिया के सामने उजागर नहीं किया गया है, लेकिन इस बात से दरकिनार नहीं किया जा सकता कि राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के द्वारा दिए जा रहे रिजल्ट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. इसके अलावा 24 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले कैंप और एशिया कप 2023 के साथ-साथ विश्व कप में खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हुयी होगी.