नई दिल्ली : ट्विटर की नई पॉलिसी के तहत देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, वीरेन्द्र सहवाग जैसे कई खिलाड़ियों के टि्वटर हैंडल से उनके ब्लू टिक्स को हटा दिया गया है. शुक्रवार की सुबह सारे बड़े नाम ब्लू टिक्स की वजह से खास से आम हो गए.
बताया जा रहा है कि जबसे एलोन मस्क ने जब ट्विटर के कार्यभार को संभाला है, तब से वह ट्विटर की पॉलिसी को लेकर कई तरह के बदलाव करते जा रहे हैं. एलोन मस्क ने पहले भी घोषणा कर रखी थी कि किसी भी व्यक्ति के प्रोफाइल के साथ वेरीफाई ब्लू टिक मार्क लेने या बरकरार रखने के लिए ट्विटर की सदस्यता हासिल करनी होगी. इसके लिए उन्होंने शुल्क भी निर्धारित कर रखा है.
माना जा रहा है कि जिन-जिन खिलाड़ियों या हाईप्रोफाइल लोगों ने ट्विटर की सदस्यता हासिल नहीं की है, उनके ट्विटर हैंडल से ब्लूटिक को हटा दिया गया है या हटाया जा रहा है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, वीरेन्द्र सहवाग, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन, यजुवेन्द्र चहल जैसे खिलाड़ियों के साथ साथ कपिल देव, रविशास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों के भी टिक हटा दिए गए हैं.
इसके साथ-साथ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पीवी सिंधु जैसे अन्य खेलों के चर्चित खिलाड़ियों के भी नाम के आगे से टिक हटा दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ देखा जाय तो हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह के अलग रंग वाले टिक्स के साथ साथ आर. अश्विन और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों का ब्लू टिक बरकरार है.
ट्विटर ब्लू टिक क्यों..?
ट्विटर ब्लू टिक एलोन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा पेड सेवा है. यह सब्सक्रिप्शन लेने पर आपके प्रोफाइल को ब्लू टिक से सत्यापित चेकमार्क प्रदान करता है, बल्कि कुछ अन्य सेवाएं व सुविधाएं भी देता है. ट्विटर ब्लू टिक्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर उपलब्ध कराता है. ट्विटर की वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले भी इसे खरीद सकते हैं. भारत में iOS और Android उपयोगकर्ताओं के लिए मासिक सदस्यता शुल्क 900 रुपये रखा गया है, जबकि वेब के लिए शुल्क कम करके केवल 650 रुपये प्रति माह रखा गया है. उसके अलावा इसके उपयोगकर्ता को 6,800 रुपये के वार्षिक शुल्क पर प्रीमियम सेवा की सदस्यता लेने का मौका देता है, जिसकी कीमत लगभग 566 रुपये प्रति माह पड़ती है.
यूएस में, ट्विटर ब्लू को एंड्रॉइड और आईओएस उपकरणों पर $ 11 प्रति माह और वेब पर $ 8 के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है. यूएस में वार्षिक योजना की लागत $ 84 है.
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा अपनी ट्विटर ब्लू सेवा शुरू करने से पहले दुनिया भर की प्रसिद्ध हस्तियों, राजनेताओं, पत्रकारों और सार्वजनिक हस्तियों के प्रामाणिक खातों को ब्लू टिक दिया गया था. ट्विटर ब्लू ग्राहकों को 4,000 शब्दों के लिखने की सीमा मिलती है, जबकि अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए यह सीमा 280 शब्द है. सशुल्क सदस्यता उपयोगकर्ताओं को 60 मिनट तक के लंबे वीडियो या 2 जीबी तक के आकार के वीडियो अपलोड करने की भी सुविधा है.
इसे भी पढ़ें... Twitter Blue Tick : शाहरुख, योगी आदित्यनाथ से लेकर राहुल गांधी तक इन लोगों ने गंवाया अपना ट्विटर ब्लू टिक, लिस्ट पर डालें एक नजर