नई दिल्ली : गॉड फादर ऑफ क्रिकेट और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर इन दिनों हॉलीडे डेस्टीनेशन मासाई मारा में एन्जॉय कर रहे हैं. केन्या के नारोक में स्थित फेमस राष्ट्रीय खेल रिजर्व है. यहां तेंदुलकर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इसके चलते उनकी कुछ तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. तेंदुलकर के प्रशंसकों को यह तस्वीर और वीडियो खूब लुभा रही है. अभी हाल ही तेंदुलकर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मासाई मारा में सचिन तेंदुलकर का वेकेशन
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें मासाई मारा नेशनल रिजर्व में सचिन तेंदुलकर की जंगली सैर की फोटो को एक साथ दिखाया गया है. वीडियो में दिखाई तस्वीरों में तेंदुलकर काफी कूल लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियों की शुरुआत में पहले सचिन एक प्लेन के आगे खड़े हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद की तस्वीर में सचिन एक पेंड़ के पास खड़े हैं, फिर जंगल में बैग को कंथे पर टांगे हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तेंदुलकर जंगल सफारी वैन से सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मासाई मारा के जंगल में सैर करते हुए सचिन खुद को कूल रखने के लिए ऑरेंज जूस का सेवन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को अबतक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने फैंस को किया चैलेंज
सचिन तेंदुलकर ने 30 जून को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे पर एक ट्वीट किया था. इसके जरिए तेंदुलकर ने अपने फैंस को एक टास्क दिया था. सचिन द्वारा प्रशंसकों को दिए गए चैलेंज में फैंस को किसी एक व्यक्ति को टैग करना था. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'आप सभी फेसबुक पर गंभीर हैं, ट्विटर पर मजाकिया हैं, इंस्टाग्राम पर अच्छे दिखने वाले हैं और वास्तविक जीवन में शानदार लोग हैं. कमेंट बॉक्स में उस व्यक्ति को टैग करें जिसने सोशल मीडिया पर आपके समय को सबसे अधिक मूल्यवान और मनोरंजक बनाया है'.