ETV Bharat / sports

Sachin Tendulkar ने विराट-राहुल को शतक जड़ने पर दी बधाई, टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को लेकर कही ये बड़ी बात

भारत के महान क्रिकेटर 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले केएल राहुल और विराट कोहली को बधाई दी है. तेंदुलकर ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को लेकर भी बड़ी बात कही है.

sachin tendulkar, virat kohli and kl rahul
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और केएल राहुल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 10:54 PM IST

कोलंबो : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि विश्व कप से पहले चोटी के छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है.

  • Congratulations to Virat and KL for their 100s.

    One big positive sign for #TeamIndia is that all our top 6 batters - Rohit, Shubman, Virat, KL, Ishan and Hardik have scored runs at various stages in the 2 matches.

    Well played! Keep it up.#INDvPAK pic.twitter.com/yVspWsg4Ax

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'विराट (कोहली) और केएल (राहुल) को शतक जड़ने पर बधाई. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा सकारात्मक संकेत है कि उसके चोटी के छह बल्लेबाजों रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पांड्या) ने पिछले दो मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए. बहुत अच्छा खेले. इसे बरकरार रखो'.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच में किशन और हार्दिक ने विषम परिस्थितियों में अर्धशतक जड़े थे जबकि इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ सुपर चार के मैच में रोहित और गिल ने अर्धशतक बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित और गिल ने 121 रन की ओपनर साझेदारी कर भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई

पाकिस्तान के खिलाफ रिज़र्व डे तक गए सुपर-4 मैच में विराट कोहली ने नाबाद 122 और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 356 रन तक पहुंचाया. विराट ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा. विराट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. विराट ने वनडे क्रिकेट में अपना 47वां शतक जड़ा वहीं, राहुल ने भी वनडे में अपना छठा शतक पूरा किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

कोलंबो : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि विश्व कप से पहले चोटी के छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है.

  • Congratulations to Virat and KL for their 100s.

    One big positive sign for #TeamIndia is that all our top 6 batters - Rohit, Shubman, Virat, KL, Ishan and Hardik have scored runs at various stages in the 2 matches.

    Well played! Keep it up.#INDvPAK pic.twitter.com/yVspWsg4Ax

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'विराट (कोहली) और केएल (राहुल) को शतक जड़ने पर बधाई. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा सकारात्मक संकेत है कि उसके चोटी के छह बल्लेबाजों रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पांड्या) ने पिछले दो मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए. बहुत अच्छा खेले. इसे बरकरार रखो'.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच में किशन और हार्दिक ने विषम परिस्थितियों में अर्धशतक जड़े थे जबकि इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ सुपर चार के मैच में रोहित और गिल ने अर्धशतक बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित और गिल ने 121 रन की ओपनर साझेदारी कर भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई

पाकिस्तान के खिलाफ रिज़र्व डे तक गए सुपर-4 मैच में विराट कोहली ने नाबाद 122 और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 356 रन तक पहुंचाया. विराट ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा. विराट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. विराट ने वनडे क्रिकेट में अपना 47वां शतक जड़ा वहीं, राहुल ने भी वनडे में अपना छठा शतक पूरा किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.