केपटाउन: भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मंगलवार से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बातचीत की है. कोहली ने कहा कि पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी गलतियों को समझते हैं और भविष्य में उनमें सुधार करेंगे.
जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कगिसो रबाडा की गेंद पर पंत एक खराब शॉट खेल शून्य पर आउट हो गए थे, जिसे लेकर उनकी काफी आचोलना हुई थी.
कोहली ने सोमवार को कहा, "हमने अभ्यास सत्र में पंत से उनके शॉट को लेकर बातचीत की है. वहीं, बल्लेबाजों को पता होता है कि वह कैसा शॉट खेलकर आउट हो गए थे. एक खिलाड़ी के रूप में, सभी को उस जिम्मेदारी को स्वीकार करना होगा. मुझे लगता है कि प्रगति की शुरुआत वहीं से होगी. हमने अपने करियर में महत्वपूर्ण परिस्थितियों में गलतियां की हैं."
कोहली ने कहा, "हम दबाव या फिर गेंदबाज के कौशल के कारण आउट हुए हैं. यह समझना महत्वपूर्ण है कि उस समय खिलाड़ी की मानसिकता और निर्णय क्या था और उस खिलाड़ी ने गलतियां कहां की है. एक बार जब हम अपनी गलती ढूंढ लेते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि इसे दोबारा न दोहराएं."
ये भी पढ़ें- मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं: विराट कोहली
कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गलतियों पर दी गई सलाह को भी याद किया.
उन्होंने कहा, "एमएस धोनी ने मुझे शुरुआत में बहुत अच्छी सलाह दी थी. उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि एक के बाद दूसरी गलती को दोहराने के बीच कम से कम 7-8 महीने का अंतर होना चाहिए. तभी आपका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा करियर हो सकता है और पंत में भी मैं कुछ इसी तरह का सुधार चाहता हूं. मैं जानता हूं कि पंत अपनी गलतियों को जल्दी सुधारेंगे."
केपटाउन के निर्णायक मैच में मोहम्मद सिराज चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे.
तीसरे टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बात करते हुए कोहली ने खुद को फिट घोषित किया.
कप्तान ने कहा, "हां, मैं बिल्कुल फिट हूं. सिराज अभी भी पिछले मैच में लगी अपनी चोट से उबर रहे हैं. वर्तमान में मुझे नहीं लगता कि वह तीसरे टेस्ट में खेल पाएंगे."
सिराज के अनुपलब्ध होने के कारण उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.