ETV Bharat / sports

चेज, कोटरेल और मायर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

पॉजिटिव पाए गए चारों लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. इन्हें अब 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा जिसके बाद इनका दोबारा परीक्षण होगा.

Roston Chase, Sheldon Cottrel and Kylie Myers Covid found positive, out of T20 series against Pakistan
Roston Chase, Sheldon Cottrel and Kylie Myers Covid found positive, out of T20 series against Pakistan
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 1:09 PM IST

कराची: बांए हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और आलराउंडर रोस्टन चेज तथा काइल मायर्स 9 दिसंबर को यहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.

इन तीनों के अलावा टीम प्रबंधन का एक गैर कोचिंग सदस्य भी पॉजिटिव पाया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बयान में यह जानकारी दी.

पॉजिटिव पाए गए चारों लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. इन्हें अब 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा जिसके बाद इनका दोबारा परीक्षण होगा.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: MFN 7 में 'रात के राजा' बने बदख्शी और ध्रुव, मचाया तहलका

CWI के CEO जॉनी ग्रेव ने कहा, "पाकिस्तान पहुंचने पर हमारे परीक्षण में चार कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. यह पुष्टि उस समय हुई है जब खिलाड़ी और स्टाफ अपने कमरों में पृथकवास से गुजर रहे हैं. हमारी तैयारी की योजनाओं को इससे झटका लगने के बावजूद हमें भरोसा है कि दौरा जारी रहेगा क्योंकि पाकिस्तान पहुंचने से पहले बाकी सभी का पीसीआर परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया था और कराची पहुंचने के बाद भी उनके दो पीसीआर नतीजे नेगेटिव आ चुके हैं."

उन्होंने कहा, "कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले से ही हमारे कई खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट दौरे से कोविड-19 संक्रमण के खतरे को पूरी तरह खत्म कर पाना असंभव है."

ग्रेव ने कहा, "हमारी टीम से तीन खिलाड़ियों के बाहर होने से हमारी तैयारियों पर गंभीर असर पड़ेगा लेकिन बाकी टीम अच्छी स्थिति में है."

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी.

कराची: बांए हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल और आलराउंडर रोस्टन चेज तथा काइल मायर्स 9 दिसंबर को यहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.

इन तीनों के अलावा टीम प्रबंधन का एक गैर कोचिंग सदस्य भी पॉजिटिव पाया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बयान में यह जानकारी दी.

पॉजिटिव पाए गए चारों लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. इन्हें अब 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा जिसके बाद इनका दोबारा परीक्षण होगा.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: MFN 7 में 'रात के राजा' बने बदख्शी और ध्रुव, मचाया तहलका

CWI के CEO जॉनी ग्रेव ने कहा, "पाकिस्तान पहुंचने पर हमारे परीक्षण में चार कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. यह पुष्टि उस समय हुई है जब खिलाड़ी और स्टाफ अपने कमरों में पृथकवास से गुजर रहे हैं. हमारी तैयारी की योजनाओं को इससे झटका लगने के बावजूद हमें भरोसा है कि दौरा जारी रहेगा क्योंकि पाकिस्तान पहुंचने से पहले बाकी सभी का पीसीआर परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया था और कराची पहुंचने के बाद भी उनके दो पीसीआर नतीजे नेगेटिव आ चुके हैं."

उन्होंने कहा, "कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले से ही हमारे कई खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट दौरे से कोविड-19 संक्रमण के खतरे को पूरी तरह खत्म कर पाना असंभव है."

ग्रेव ने कहा, "हमारी टीम से तीन खिलाड़ियों के बाहर होने से हमारी तैयारियों पर गंभीर असर पड़ेगा लेकिन बाकी टीम अच्छी स्थिति में है."

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.