ETV Bharat / sports

Rohit Sharma : 10 हजारी क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा, यूं ही नहीं हैं मौजूदा समय के सबसे सफल ओपनर - IND vs WI

भारत के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. रोहित शर्मा वनडे में 10000 और ओपनर बल्लेबाज के रूप में 8000 रन पूरे करने से मात्र कुछ रन दूर हैं.

rohit sharma
रोहित शर्मा
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 5:41 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान और वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वनडे में रिकॉर्ड 3 बार दोहरे शतक जड़ने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित को मौजूदा समय का सबसे सफल ओपनर बल्लेबाज कहना गलत नहीं होगा. साल 2013 से जब से उन्होंने नियमित रूप से ओपनिंग करनी शुरू की है, तब से ही वो वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके है. रोहित अब महान ओपनर बल्लेबाजों की सूचि में शामिल होने से मात्र 193 रन दूर हैं.

8000 रन बनाने वाले 10वें ओपनर बल्लेबाज बनेंगे रोहित
रोहित शर्मा वनडे में ओपनर बल्लेबाज के रूप में 8000 रन बनाने से मात्र 193 रन दूर हैं. रोहित ने वनडे की 156 पारियों में 55.76 के शानदार औसत से 7807 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 28 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अगर वो 193 रन बना लेते हैं तो वो वनडे में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के 10वें ओपनर बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • Rohit Sharma in ODI as an opener:

    Innings - 156
    Runs - 7807
    Average - 55.76
    Strike Rate - 93.13
    Hundreds - 28
    Fifties - 35

    He needs 193 runs to complete 8000 runs as an opener - One of the greatest in ODI history. pic.twitter.com/ydswmeDJct

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 ओपनर बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (15310 रन) के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (12740 रन) हैं और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रीस गेल (10180 रन) है.

वनडे में 10000 रन बनाने से मात्र 175 रन दूर
रोहित शर्मा ने 243 वनडे मैचों की 236 पारियों में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं. वो अब वनडे में दस हजार रन बनाने से मात्र 175 रन दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 175 रन बनाने ही रोहित अपने 10000 रन पूरा कर लेंगे और यह कारनामा करने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • Rohit Sharma will becomes second fastest to score 10,000 runs in ODI Cricket history, If he will score 175 runs in next 22 innings.

    The Hitman of World Cricket.!! pic.twitter.com/hDi6GX06tm

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

IND vs WI 1st ODI : इन खिलाड़ियों को पहले वन डे मैच में रोहित शर्मा दे सकते हैं मौका, जानिए Playing XI

World Test Championship Points Table : पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान और वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वनडे में रिकॉर्ड 3 बार दोहरे शतक जड़ने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित को मौजूदा समय का सबसे सफल ओपनर बल्लेबाज कहना गलत नहीं होगा. साल 2013 से जब से उन्होंने नियमित रूप से ओपनिंग करनी शुरू की है, तब से ही वो वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके है. रोहित अब महान ओपनर बल्लेबाजों की सूचि में शामिल होने से मात्र 193 रन दूर हैं.

8000 रन बनाने वाले 10वें ओपनर बल्लेबाज बनेंगे रोहित
रोहित शर्मा वनडे में ओपनर बल्लेबाज के रूप में 8000 रन बनाने से मात्र 193 रन दूर हैं. रोहित ने वनडे की 156 पारियों में 55.76 के शानदार औसत से 7807 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 28 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अगर वो 193 रन बना लेते हैं तो वो वनडे में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के 10वें ओपनर बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • Rohit Sharma in ODI as an opener:

    Innings - 156
    Runs - 7807
    Average - 55.76
    Strike Rate - 93.13
    Hundreds - 28
    Fifties - 35

    He needs 193 runs to complete 8000 runs as an opener - One of the greatest in ODI history. pic.twitter.com/ydswmeDJct

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 ओपनर बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (15310 रन) के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (12740 रन) हैं और तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रीस गेल (10180 रन) है.

वनडे में 10000 रन बनाने से मात्र 175 रन दूर
रोहित शर्मा ने 243 वनडे मैचों की 236 पारियों में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं. वो अब वनडे में दस हजार रन बनाने से मात्र 175 रन दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 175 रन बनाने ही रोहित अपने 10000 रन पूरा कर लेंगे और यह कारनामा करने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

  • Rohit Sharma will becomes second fastest to score 10,000 runs in ODI Cricket history, If he will score 175 runs in next 22 innings.

    The Hitman of World Cricket.!! pic.twitter.com/hDi6GX06tm

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

IND vs WI 1st ODI : इन खिलाड़ियों को पहले वन डे मैच में रोहित शर्मा दे सकते हैं मौका, जानिए Playing XI

World Test Championship Points Table : पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

Last Updated : Jul 25, 2023, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.