ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा गेंदबाजों को स्वतंत्र होकर गेंदबाजी करने की इजाजत देते हैं: मोहम्मद शमी - रोहित शर्मा

मोहम्मद शमी ने कहा, "गेंदबाज के नाते जब भी मैं उनसे सलाह लेने जाता हूं तो वह हमेशा पॉजिटिव जवाब देते हैं. रोहित हमेशा गेंदबाज से कहते हैं कि जो उनका मन कहे वो काम करो."

Rohit Sharma tells bowlers to do what their minds think: Shami
Rohit Sharma tells bowlers to do what their minds think: Shami
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की सराहना करते हुए कहा है कि वह गेंदबाजों को स्वतंत्र होकर गेंदबाजी करने की इजाजत देते हैं.

शमी ने कहा, "गेंदबाज के नाते जब भी मैं उनसे सलाह लेने जाता हूं तो वह हमेशा पॉजिटिव जवाब देते हैं. रोहित हमेशा गेंदबाज से कहते हैं कि जो उनका मन कहे वो काम करो."

उन्होंने कहा, "एक तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मेरे ख्याल से यह बहुत जरूरी है."

30 वर्षीय तेज गेंदबाज अभी चोट से उबरे हैं और वह हाल ही में आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. शमी इस दौरे के लिए टीम में शामिल हैं.

शमी ने कहा, "रोहित का चरित्र अलग है और वह कूल व्यक्ति हैं. हालांकि बल्लेबाजी करते वक्त वह शांत नहीं रहते हैं."

उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाज आमतौर पर आक्रामक होते हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो ज्यादा आक्रामक है, वो हैं हमारे कप्तान. विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते हुए कोहली की तस्वीर मैंने सोशल मीडिया पर देखी और मजाक में मैंने उनसे पूछा कि यह विकेट मैंने लिया था या आपने."

शमी ने कहा, "कोहली गेंदबाजों से भी ज्यादा विकेट गिरने का जश्न मनाते हैं. लेकिन मैदान पर मजा करना जरूरी है. कोहली में आक्रमकता है लेकिन वह टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से कर रहे हैं. वह एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं."

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की सराहना करते हुए कहा है कि वह गेंदबाजों को स्वतंत्र होकर गेंदबाजी करने की इजाजत देते हैं.

शमी ने कहा, "गेंदबाज के नाते जब भी मैं उनसे सलाह लेने जाता हूं तो वह हमेशा पॉजिटिव जवाब देते हैं. रोहित हमेशा गेंदबाज से कहते हैं कि जो उनका मन कहे वो काम करो."

उन्होंने कहा, "एक तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मेरे ख्याल से यह बहुत जरूरी है."

30 वर्षीय तेज गेंदबाज अभी चोट से उबरे हैं और वह हाल ही में आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. शमी इस दौरे के लिए टीम में शामिल हैं.

शमी ने कहा, "रोहित का चरित्र अलग है और वह कूल व्यक्ति हैं. हालांकि बल्लेबाजी करते वक्त वह शांत नहीं रहते हैं."

उन्होंने कहा, "तेज गेंदबाज आमतौर पर आक्रामक होते हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो ज्यादा आक्रामक है, वो हैं हमारे कप्तान. विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते हुए कोहली की तस्वीर मैंने सोशल मीडिया पर देखी और मजाक में मैंने उनसे पूछा कि यह विकेट मैंने लिया था या आपने."

शमी ने कहा, "कोहली गेंदबाजों से भी ज्यादा विकेट गिरने का जश्न मनाते हैं. लेकिन मैदान पर मजा करना जरूरी है. कोहली में आक्रमकता है लेकिन वह टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से कर रहे हैं. वह एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.