ETV Bharat / sports

भविष्य का लीडर और अपनी कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा का बयान

भारतीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तान की लेकर बयान दिया है. उनका मानना है, तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना एक सम्मान की बात है.

Rohit Sharma  Cricket formats  Sports News  Cricket News  क्रिकेट प्रारूप  टीम इंडिया कप्तान  रोहित शर्मा  खेल समाचार  Rohit Sharma Statement  रोहित शर्मा का बयान  विराट कोहली  virat kohli
Rohit Sharma Statement
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 3:01 PM IST

लखनऊ: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान बनने का मतलब है कि उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. शनिवार को शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में नामित किया गया था. क्योंकि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

रोहित ने कहा, तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक शानदार एहसास है. मेरे पास अभी बहुत सारी चुनौतियां हैं. इस जिम्मेदारी से मैं बहुत खुश हूं. हमारे खिलाड़ियों का एक ठोस समूह है और मैदान पर उनका नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के वो उभरते सितारे, जो पहन सकते हैं टीम इंडिया की 'कैप'

बताते चलें, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने भविष्य के लीडर्स के बारे में भी बताया. साथ ही कहा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत आने वाले वक्त में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने कहा, मैं इस बारे में पूरी तरह क्लियर हूं कि लीडरशिप के रोल को कैसे आगे बढ़ाना है, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल आने वाले वक्त में काफी अहम रोल निभाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: साहा ने पत्रकार को दी चेतावनी, बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा

गौरतलब है, विराट कोहली के हाथों तीनों फॉर्मेट की कप्तानी जाने के बाद अब रोहित शर्मा ही सभी फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. लेकिन रोहित शर्मा भी 35 साल के हो गए हैं, ऐसे में भविष्य की तैयारियां जारी हैं. राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी की थी, तब जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया था. ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उप-कप्तानी की, क्योंकि राहुल-बुमराह तब मौजूद नहीं थे. अब जब बुमराह की टीम में वापसी हुई है, तब रोहित शर्मा के डिप्टी की जिम्मेदारी उन्हें ही दी गई है.

यह भी पढ़ें: यूएई और आयरलैंड ने ICC टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तान बने थे, तब टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार मिली थी. जबकि जिस इकलौते टेस्ट में उन्होंने कमान संभाली, वह भी भारत के हाथ से निकल गया था. वहीं, ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं, उनकी अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया था.

लखनऊ: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान बनने का मतलब है कि उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. शनिवार को शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में नामित किया गया था. क्योंकि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

रोहित ने कहा, तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक शानदार एहसास है. मेरे पास अभी बहुत सारी चुनौतियां हैं. इस जिम्मेदारी से मैं बहुत खुश हूं. हमारे खिलाड़ियों का एक ठोस समूह है और मैदान पर उनका नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के वो उभरते सितारे, जो पहन सकते हैं टीम इंडिया की 'कैप'

बताते चलें, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने भविष्य के लीडर्स के बारे में भी बताया. साथ ही कहा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत आने वाले वक्त में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने कहा, मैं इस बारे में पूरी तरह क्लियर हूं कि लीडरशिप के रोल को कैसे आगे बढ़ाना है, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल आने वाले वक्त में काफी अहम रोल निभाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: साहा ने पत्रकार को दी चेतावनी, बोले- अगर ऐसा दोबारा हुआ तो मैं पीछे नहीं हटूंगा

गौरतलब है, विराट कोहली के हाथों तीनों फॉर्मेट की कप्तानी जाने के बाद अब रोहित शर्मा ही सभी फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. लेकिन रोहित शर्मा भी 35 साल के हो गए हैं, ऐसे में भविष्य की तैयारियां जारी हैं. राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी की थी, तब जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया था. ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उप-कप्तानी की, क्योंकि राहुल-बुमराह तब मौजूद नहीं थे. अब जब बुमराह की टीम में वापसी हुई है, तब रोहित शर्मा के डिप्टी की जिम्मेदारी उन्हें ही दी गई है.

यह भी पढ़ें: यूएई और आयरलैंड ने ICC टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तान बने थे, तब टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार मिली थी. जबकि जिस इकलौते टेस्ट में उन्होंने कमान संभाली, वह भी भारत के हाथ से निकल गया था. वहीं, ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं, उनकी अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.